Follow us
Gorakhpur: गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने राप्तीनगर टाउनशिप और स्पोर्ट्स सिटी योजना में ई-लाटरी के माध्यम से 649 भूखंडों का आवंटन किया है. इससे जीडीए को लगभग 1.53 अरब रुपये का राजस्व प्राप्त होगा.
आवंटित भूखंडों में विभिन्न श्रेणियां शामिल हैं, जैसे एचआईजी, सुपर एचआईजी, व्यवसायिक, स्कूल, अस्पताल, बाजार स्ट्रीट, होटल, मल्टीप्लेक्स और ग्रुप हाउसिंग. ई-लाटरी प्रक्रिया जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन, सचिव यूपी सिंह, सीएफओ संतोष कुमार कुशवाहा और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में हुई. राप्तीनगर टाउनशिप 207 एकड़ में फैली है, जिसमें 177 एकड़ में टाउनशिप और 30 एकड़ में स्पोर्ट्स सिटी का निर्माण किया जा रहा है.
31 जनवरी तक जीडीए को 2639 आवेदन प्राप्त हुए थे. ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 198, एलआईजी में 289, एमआईजी प्रथम श्रेणी में 66, एमआईजी द्वितीय श्रेणी में 3 और एमआईजी तृतीय श्रेणी में 93 भूखंड आवंटित किए गए हैं.