- राप्तीनगर विस्तार टाउनशिप और स्पोर्ट्स सिटी में बुधवार से शुरू हुआ आवेदन
- रेरा रजिस्ट्रेशन के बाद जीडीए करेगा छोटे-बड़े लगभग 1600 प्लाट बुकिंग
Gorakhpur: गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा मेडिकल रोड पर मानबेला क्षेत्र में विकसित की जा रही राप्तीनगर विस्तार टाउनशिप एवं स्पोर्ट्स सिटी योजना के लिए बुधवार (18 दिसंबर) से प्लाटों के लिए आवेदन किया जा सकता है. रेरा से रजिस्ट्रेशन नंबर मिलने के बाद प्राधिकरण ने इस योजना के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. इस योजना में फिलहाल छोटे-बड़े लगभग 1600 प्लाट बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगे. इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकेगा.
इस योजना को मार्च 2024 में लॉन्च किया गया था. चुनाव के कारण, प्लाटों की बुकिंग शुरू नहीं हो पाई थी. प्राधिकरण लगभग 200 एकड़ जमीन पर आवासीय टाउनशिप और स्पोर्ट्स सिटी योजना विकसित कर रहा है. यह योजना मेडिकल कॉलेज रोड पर है और फर्टिलाइजर परिसर के निकट है.
योजना में 600 से अधिक भूखंड निम्न आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और अल्प आय वर्ग (एलआईजी) के लिए उपलब्ध होंगे. ईडब्ल्यूएस के भूखंड 31 से 36 वर्ग मीटर और एलआईजी के 37 से 50 वर्ग मीटर तक के होंगे. भूखंडों की कीमत उनके आकार के अनुसार 3830 रुपये से लेकर 4100 रुपये प्रति वर्ग फीट होगी. इससे पहले प्राधिकरण ने राप्तीनगर योजना में भी इतने छोटे प्लाटों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
सर्दी की गुनगुनी धूप के बीच झील की लहरों पर लीजिए पिकनिक का मजा
गोरखपुर में जीडीए से प्लॉट खरीदने का यह मौका जाने न दें
आईएमए चुनाव: आखिरी दिन 30 से ज्यादा हुए नामांकन, तीन पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय
संभल में अब मिला राधा-कृष्ण का वर्षों से बंद पड़ा मंदिर
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.
Leave a Reply