क्राइम

गोरख़पुर-महराजगंज सीमा पर दो गुटों में गैंगवार, दिनदहाड़े फायरिंग और मारपीट में सात घायल

अपराध समाचार

गोरखपुर: पीपीगंज थाना क्षेत्र और महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित अटकहवा घाट पुल सोमवार की दोपहर गोलियों की तड़तड़ाहट और लाठी-डंडों के हमले से दहल उठा। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, करीब 12 बजे ‘एके-47 गैंग’ और ‘रेड गैंग’ के नाम से चर्चित दो गुटों के 12 से अधिक बदमाश आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष शुरू हो गया। इस भीषण भिड़ंत में सात लोग घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। दिन दहाड़े हुई इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

विज्ञापन

गोलियों की तड़तड़ाहट और भगदड़

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर लगभग 12 बजे कुछ युवक बाइक से पुल पर पहुंचे और वहां मौजूद दूसरे गुट से भिड़ गए। शुरू में दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, लेकिन यह जल्द ही खूनी संघर्ष में बदल गई। दोनों तरफ से लाठी-डंडों के साथ ही असलहों का भी इस्तेमाल किया गया। गैंग के गुर्गों ने बीच-बचाव करने आए ग्रामीणों को डराने के लिए हवा में कई राउंड फायरिंग भी की। गोलीबारी की आवाज सुनकर पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। इस वारदात में गंभीर रूप से घायल ध्रुवचंद को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। अन्य घायलों में अभिजीत, अंकित निषाद, सचिन, शिवनारायण और सनी देओल शामिल हैं, जिन्हें तत्काल पीएचसी पनियरा भेजा गया।

सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस

घटनास्थल पीपीगंज और पनियरा थाने की सीमा पर होने के कारण पुलिस काफी देर तक सीमा विवाद में उलझी रही। पीपीगंज थाना प्रभारी प्रभु दयाल सिंह ने कहा है कि घटनास्थल पनियरा सीमा में आता है। वहीं, पनियरा थाना प्रभारी आशीष सिंह ने बताया है कि वारदात में शामिल युवक पनियरा और आसपास के गांवों के हैं। सूचना मिलते ही पनियरा के एसएचओ आशीष कुमार सिंह, सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी और पीपीगंज के एसएचओ प्रभु दयाल सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।

पुलिस की संयुक्त जांच शुरू

सीमा विवाद के बावजूद, दोनों जिलों की पुलिस ने संयुक्त रूप से मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल से कई खाली कारतूस के खोखे बरामद किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने एहतियात के तौर पर इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है और स्थिति को नियंत्रण में बताया है। एडीजी जोन मुथा अशोक जैन ने स्थानीय मीडिया से कहा है कि घटना पीपीगंज थाना क्षेत्र की है और पीपीगंज पुलिस कार्रवाई करेगी, आरोपियों की तलाश जारी है।


हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक