Gorakhpur: पशु तस्करी में लिप्त कुशीनगर के चार बदमाशों के खिलाफ बांसगांव थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. इन आरोपियों में तमकुहीराज निवासी गैंग लीडर अदालत, तरयासुजान थाना क्षेत्र के कोरेन्दहा चौपलिया का अंशु यादव, सेवरही थाना क्षेत्र के बरइना टोला का शिबू कुमार जायसवाल और तरयासुजान क्षेत्र के सत्येंद्र उर्फ लालू यादव शामिल हैं.
अदालत के खिलाफ कुशीनगर, बस्ती और गोरखपुर के थानों में पांच मुकदमे दर्ज हैं. अंशु यादव के खिलाफ कुशीनगर और गोरखपुर के थानों में चार मुकदमे दर्ज हैं. शिबू कुमार जायसवाल के खिलाफ बस्ती, गोरखपुर और कुशीनगर में पांच मुकदमे दर्ज हैं. सत्येंद्र उर्फ लालू यादव के खिलाफ कुशीनगर और गोरखपुर में दो मुकदमे दर्ज हैं. कुशीनगर प्रशासन इन चारों आरोपियों की संपत्ति का पता लगाने में जुटा हुआ है. पुलिस इनकी अवैध संपत्ति को भी जब्त करेगी. गैंग लीडर अदालत पर संगठित गिरोह बनाकर चोरी और गो हत्या जैसे अपराधों के आरोप हैं. यह गिरोह क्षेत्र में आतंक का माहौल पैदा कर रहा था.
रेंज के डीआईजी आनंद कुलकर्णी ने एसपी सिटी अभिनव त्यागी को पशु तस्करी के खिलाफ कार्रवाई का नोडल अधिकारी बनाया है. एसपी सिटी ने मीडिया को बताया कि कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया और महराजगंज जिलों में जनवरी 2023 से अब तक दर्ज पशु तस्करी के मामलों में शामिल लोगों की जांच की जा रही है. इनके बीच के संबंधों को स्थापित कर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही इनकी मदद करने वालों और गाड़ी मुहैया कराने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
मजदूर पिता ने पढ़ाई के लिए खरीदा लैपटॉप, बेटा करने लगा जालसाजी
गोरखपुर सिटी: टॉप टेन, 3 जनवरी 25
बच्चों ने एम्स परिसर में पौधे लगाकर किया नये वर्ष का स्वागत
सेवानिवृत्त अधिकारियों को दी गई विदाई
रेलवे स्टेडियम में बनेगा लॉन टेनिस कोर्ट
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.
Leave a Reply