Skip to content
दामन पर दाग

गगहा में जमीन पैमाइश के लिए रिश्वत लेते कानूनगो गिरफ्तार

दामन पर दाग

गोरखपुर: गोरखपुर के गगहा क्षेत्र में जमीन की पैमाइश (माप) के लिए 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए कानूनगो तेज नारायण सिंह को मंगलवार दोपहर एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। तेज नारायण गोला तहसील में तैनात है। गिरफ्तारी के बाद टीम ने कानूनगो को गगहा पुलिस को सौंप दिया, जहां उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

मामखोर निवासी कंदर्प दुबे ने वर्ष 2019 में गगहा क्षेत्र के सखरूआ में 13 डिसमिल जमीन खरीदी थी। तब से वह अपनी जमीन की पैमाइश के लिए तहसील के चक्कर लगा रहे थे। कंदर्प का आरोप है कि कानूनगो तेज नारायण ने जमीन की पैमाइश और फील्ड बुक तैयार करने के लिए उनसे 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। काफी मोलभाव के बाद यह राशि 15 हजार रुपये पर तय हुई। इसके बाद कंदर्प दुबे ने एंटी करप्शन टीम को इसकी सूचना दी।

ऐसे हुई गिरफ्तारी

एंटी करप्शन टीम की योजना के अनुसार, कंदर्प दुबे ने मंगलवार को दोपहर करीब तीन बजे तेज नारायण सिंह को बड़हलगंज बाईपास पर पैसे देने के लिए बुलाया। टीम के सदस्य सादी वर्दी में वहां पहले से ही मौजूद थे। जैसे ही कंदर्प ने कानूनगो को पांच-पांच सौ के नोट दिए, टीम ने उन्हें तुरंत दबोच लिया। कानूनगो को गिरफ्तार करने के बाद टीम उन्हें गगहा थाने ले गई, जहां उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन