हादसा

हादसा: कबाड़ बीनते समय नाले में गिरे 62 वर्षीय बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम

गो गोरखपुर सिटी न्यूज़

गोरखपुर: थाना क्षेत्र के मजुरी गांव के पास रविवार को एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। गनगरी नाले के पास कबाड़ बीनने के काम में लगे 62 वर्षीय सरवर शाह की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, कबाड़ बीनते समय उनका पैर फिसल गया और वह नाले में गिर पड़े। इस हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। यह घटना मजुरी गांव के कबाड़ बीनने वाले की मौत का कारण बनी, जिससे इलाके में शोक का माहौल है।

विज्ञापन

पैर फिसलने से हुआ दर्दनाक हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मजुरी गांव निवासी सरवर शाह (62) रविवार को गनगरी नाले के पास कबाड़ बीनने गए थे। कबाड़ बीनने के दौरान ही उनका पैर अचानक फिसल गया और वह संतुलन खोकर नाले में जा गिरे। पास से गुजर रहे लोगों ने उन्हें नाले में गिरते देखा और शोर मचाया। शोर सुनकर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और किसी तरह सरवर शाह को नाले से बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

पत्नी और बच्चों पर टूटा दुखों का पहाड़

हादसे की सूचना मिलने के बाद सरवर शाह की पत्नी भी मौके पर पहुंचीं। पति को मृत देखकर वह वहीं रो पड़ीं। मृतक कबाड़ बीनने वाले की मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। राजस्वकर्मी सुशील यादव ने बताया कि सरवर शाह कबाड़ बीनने का कार्य करते थे। उनके परिवार में तीन बेटे और दो बेटियां हैं। उनकी अचानक हुई मौत से परिवार सदमे में है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की सूचना मिलते ही गगहा थाने के प्रभारी सुशील कुमार और राजस्वकर्मी सुशील यादव तुरंत मजुरी गांव स्थित घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।


हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक