वाराणसी

एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट में हाई-वोल्टेज ड्रामा: यात्री ने कॉकपिट खोलने की कोशिश, वाराणसी में 9 हिरासत में

एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट में हाई-वोल्टेज ड्रामा: यात्री ने कॉकपिट खोलने की कोशिश, वाराणसी में 9 हिरासत में
बेंगलुरु से वाराणसी आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में एक यात्री ने कॉकपिट का दरवाजा खोलने का प्रयास किया। वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरते ही, सीआईएसएफ ने आरोपी समेत उसके 9 साथियों को हिरासत में लिया। जानें पूरी घटना और सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई।

वाराणसी: बेंगलुरु से वाराणसी आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक यात्री ने कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की। यात्री ने सही पासकोड भी डाला, लेकिन पायलट ने हाईजैक की आशंका से दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद, केबिन क्रू और यात्री के बीच झड़प हो गई, जिसमें उसके आठ साथी भी शामिल हो गए। विमान के वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड होते ही, सीआईएसएफ ने सभी 9 यात्रियों को हिरासत में ले लिया। सूचना मिलते ही एटीएस, एलआईयू, सेंट्रल इंटेलिजेंस और साइबर क्राइम की टीमें मौके पर पहुंची और उनसे पूछताछ शुरू कर दी।

कॉकपिट के दरवाजे पर हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा

बेंगलुरु से वाराणसी के लिए उड़ान भरने वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (IX-1086) में एक यात्री ने कॉकपिट का दरवाजा खोलने का प्रयास किया। सूत्रों के मुताबिक, उसने दरवाजा खोलने के लिए सही पासकोड भी डाला, लेकिन सतर्क कैप्टन ने हाईजैक की आशंका के चलते दरवाजा नहीं खोला। जब क्रू मेंबर्स ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसके साथ आए 8 अन्य यात्री भी आ गए और अंदर जाने की कोशिश करने लगे। एयरलाइन कर्मियों ने उन्हें सख्ती से फटकार लगाई और उन्हें उनकी सीटों पर वापस बैठाया। इस घटना की जानकारी तुरंत कैप्टन ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को दी, जिसने एयरपोर्ट अथॉरिटी को सतर्क कर दिया।

वाराणसी में की गई गिरफ्तारी

सोमवार सुबह 10:20 बजे विमान के वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड होते ही, पहले से तैयार सीआईएसएफ के जवान विमान में दाखिल हुए और आरोपी समेत उसके 8 साथियों को हिरासत में ले लिया। सभी 9 यात्री बेंगलुरु के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि उनके स्थानीय पते की पुष्टि की जा रही है। सुबह 10:30 बजे से बाबतपुर पुलिस चौकी में उनसे सघन पूछताछ चल रही है। उनके मोबाइल फोन और कॉल डिटेल्स की भी जांच की जा रही है। वाराणसी पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है।

दोस्तों का ग्रुप जा रहा था बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने

पुलिस की शुरुआती पूछताछ में यह सामने आया है कि ये 9 दोस्त बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए काशी आ रहे थे। ये सभी पहली बार फ्लाइट में सफर कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में यात्री ने बताया कि वह बाथरूम जाने के लिए कॉकपिट के दरवाजे को बाथरूम का दरवाजा समझ बैठा। उसने बटन दबाया और जब क्रू ने उसे रोका, तो वह अंदर जाने की जिद करने लगा। उसके साथियों ने भी उसका समर्थन किया। पुलिस को अभी तक उनके पास से कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है। उनके बैकग्राउंड की जांच जारी है।

एअर इंडिया एक्सप्रेस ने जारी किया बयान

एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि एक यात्री शौचालय की तलाश में कॉकपिट के प्रवेश क्षेत्र में पहुंच गया था। प्रवक्ता ने बताया कि हमारे मजबूत सुरक्षा और सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू हैं, और उनसे कोई समझौता नहीं किया गया है। संबंधित अधिकारियों को इस मामले की सूचना दी गई है और जांच की जा रही है।

हमारे वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें

फॉलो करें
Siddhartha Srivastava

Siddhartha Srivastava

About Author

Siddhartha Srivastava का आज, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण जैसे हिंदी अखबारों में 18 साल तक सांस्थानिक पत्रकारिता का अनुभव है. वर्तमान में स्वतंत्र पत्रकारिता. email:- siddhartha@gogorakhpur.com | 9871159904.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक