कोर्ट के आदेश पर आनंद लोक रेमेडियल रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड के डॉ. आनंद पर केस दर्ज

Go Gorakhpur News

Gorakhpur: गुलरिहा अंतर्गत ग्राम करमहा बुजुर्ग के रहने वाले जवाहर लाल ने डॉ. आनन्द अग्रवाल पर आरोप लगाया कि इलाज के दौरान लापरवाही बरतने की वजह से भाई विजय प्रताप की मौत हो गई थी. पीड़ित ने न्यायिक दण्डाधिकरी कोर्ट नंबर-1 में आवेदन कर डॉ. आनंद अग्रवाल पर मुकदमा दर्ज कर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की थी. जिस पर न्यायालय के मुकदमा दर्ज करने के आदेश पर थाना गोरखनाथ पुलिस ने बुधवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 3 दिसंबर 2023 को उसके 25 वर्षीय भाई विजय प्रताप के पेट में को अचानक दर्द शुरू हुआ जिस पर पीड़ित ने अपने भाई विजय प्रताप को इलाज के लिए उसी दिन आनंद लोक रेमेडियल रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड नथमलपुर गोरखनाथ रोड गोरखपुर में भर्ती किया जिसमें डाक्टर द्वारा उसके भाई की बीमारी के बारे में कुछ भी बताया नहीं गया और डाक्टर आनंद अग्रवाल की देखरेख में उसके भाई का दवा इलाज शुरू हुआ. डॉक्टर आनंद अग्रवाल द्वारा मृतक विजय की कई जांच कराई गई. जांच के उपरांत के बाद पीड़ित को बताया गया कि उसके भाई के पेट में कुछ दिक्कत है और इसके लिए तत्काल अपरेशन करना पड़ेगा.

पीड़ित ने बताया कि भाई के आपरेशन के लिए डाक्टर आनंद अग्रवाल ने अपरेशन और दवा का कुल खर्च 55 से 60 हजार रुपए और दो यूनिट रक्त बताया गया. 07 दिसंबर 2023 को डॉक्टर आनंद अग्रवाल ने विजय के पेट का अपरेशन किया. डॉक्टर की लापरवाही के कारण विजय के शरीर से पूरा एक यूनिट ब्लड बह गया, जिस पर डॉ आनंद ने कहा कि अपरेशन में ऐसा होता रहता है. आपरेशन के बाद भी विजय की हालत बिगड़ने पर उसे आईसीयू में भर्ती कर दिया गया और इलाज के नाम पर डाक्टर द्वारा मोटी रकम वसूल की गई और यह आश्वासन दिया जाता रहा कि आपका भाई जल्द ही ठीक और स्वस्थ हो जाएगा.

14 दिसंबर 2023 को विजय को डिस्चार्ज कर दिया गया और 5 दिन बाद टांका कटवाने के लिए बुलाया गया था लेकिन उसी रात में विजय तबीयत काफी खराब हो गयी और 15 दिसंबर को फिर उसे भर्ती कराया गया जिस पर डाक्टर अग्रवाल द्वारा विजय की जांच कराए जाने के बाद 16 दिसंबर को विजय के पेट का दुबारा अपरेशन करने की बात कही गई. जिसके लिए तत्काल 60 हजार रूपये और दो यूनिट ब्लड की व्यवस्था करने को कहा गया. पीड़ित ने तत्काल 60 हजार रुपये और दो यूनिट ब्लड की व्यवस्था करके जमा करवा दिया.

आनंद द्वारा दोबारा अपरेशन के बाद भी विजय के हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और दिन ब दिन डाक्टर द्वारा तबीयत जल्द ही ठीक हो जाएगी का आश्वासन दे करके काफी धन उगाही करते हुए अपने अस्पताल में भर्ती किए रहा. पीड़ित का आरोप है कि डाक्टर आनंद अग्रवाल द्वारा विजय के इलाज में घोर लापरवाही की गई जिससे इलाज के दौरान ही उसके के पेट में सड़न पैदा हो गई और मवाद बनने लगा. डॉक्टर आनंद अग्रवाल और उनके अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण 28 दिसंबर 2023 को इलाज के दौरान विजय की मृत्यु हो गई.

Go Gorakhpur News Whatsapp Channel
Go Gorakhpur News on Google News

हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें





By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.