गो कारोबार सिटी सेंटर

16 हजार घंटे उत्पादन के बाद गोरखपुर खाद कारखाने ने लिया शटडाउन

Fertilizer Gorakhpur
Fertilizer Gorakhpur

Gorakhpur: हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआर एल) का खाद कारखाना 20 अक्टूबर के बाद शुरू हो सकता है. कंपनी ने जापान की कंपनी को मशीन से जुड़ी सूचना भेज दी है. जापान से जल्द से जल्द इंजीनियरों के आने की संभावना है. ग्यारह दिन पहले खाद कारखाना से उत्पादन ठप हो गया. हालांकि खाद कारखाना प्रबंधन इसे रूटीन मेंटनेंस बता रहा है.

गोरखपुर खाद कारखाने में नीम कोटेड यूरिया बनाई जाती है. सूत्रों के अनुसार मशीन में गड़बड़ी के कारण उत्पादन ठप हुआ है. कारखाना प्रबंधन ने इसके बाद अनुरक्षण कराने का निर्णय लिया गया. माना जा रहा है कि अभी 20 दिन का समय और लगेगा. इस संबंध में खाद कारखाना के इकाई प्रमुख दीप्तेन राय ने बताया कि 16 हजार घंटे चलने के बाद अनुरक्षण कार्यों के लिए शटडाउन लिया जाता है. खाद कारखाना 20 हजार घंटे चल चुका था. इस कारण अनुरक्षण काम कराया जा रहा है. राय ने कहा कि मशीन जापान की हैं इसलिए जल्द वहां के इंजीनियर आएंगे.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन