Gorakhpur: हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआर एल) का खाद कारखाना 20 अक्टूबर के बाद शुरू हो सकता है. कंपनी ने जापान की कंपनी को मशीन से जुड़ी सूचना भेज दी है. जापान से जल्द से जल्द इंजीनियरों के आने की संभावना है. ग्यारह दिन पहले खाद कारखाना से उत्पादन ठप हो गया. हालांकि खाद कारखाना प्रबंधन इसे रूटीन मेंटनेंस बता रहा है.
गोरखपुर खाद कारखाने में नीम कोटेड यूरिया बनाई जाती है. सूत्रों के अनुसार मशीन में गड़बड़ी के कारण उत्पादन ठप हुआ है. कारखाना प्रबंधन ने इसके बाद अनुरक्षण कराने का निर्णय लिया गया. माना जा रहा है कि अभी 20 दिन का समय और लगेगा. इस संबंध में खाद कारखाना के इकाई प्रमुख दीप्तेन राय ने बताया कि 16 हजार घंटे चलने के बाद अनुरक्षण कार्यों के लिए शटडाउन लिया जाता है. खाद कारखाना 20 हजार घंटे चल चुका था. इस कारण अनुरक्षण काम कराया जा रहा है. राय ने कहा कि मशीन जापान की हैं इसलिए जल्द वहां के इंजीनियर आएंगे.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
राइट टू एजुकेशन के तहत कराना है बच्चे का दाखिला तो आवेदन के लिए हो जाएं तैयार
जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के लिए 27 नवंबर से मिलेंगे फॉर्म, लास्ट डेट 10 दिसंबर
क्यूआर कोड से कर सकेंगे कूड़ा उठाने वाली टीम को पेमेंट
खेसरहा के पूर्व बसपा विधायक पर दर्ज होगा दुष्कर्म का केस
घर के सामने पोखरी में डूबने से दो मासूमों की मौत, दो की हालत नाजुक
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.