गोरखपुर: फातिमा अस्पताल परिसर स्थित फातिमा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में कल 13 दिसंबर, शनिवार को संयुक्त दीक्षांत एवं दीप प्रज्जवलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सायं 3:00 बजे, मदर तेरेसा रोड, पादरी बाजार स्थित अस्पताल परिसर में होगा।
विज्ञापन
दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय, गोरखपुर की माननीय कुलपति प्रो. पूनम टंडन इस गरिमामय समारोह की मुख्य अतिथि होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोरखपुर कैथोलिक धर्मप्रान्त के धर्माध्यक्ष बिशप थॉमस थुरूथिमट्टम सीएसटी और पूर्व बिशप डॉ. डोमिनिक कोकट जी द्वारा की जाएगी।
इस आयोजन में, फातिमा कॉलेज ऑफ नर्सिंग के बी.एस.सी. नर्सिंग (4th बैच), जी.एन.एम. (17th बैच) और ए.एन.एम. (5th बैच) के नए छात्र-छात्राओं का पारंपरिक ‘दीप प्रज्जवलन’ समारोह आयोजित किया जाएगा। यह समारोह नर्सिंग सेवा के प्रति समर्पण और मानवता की सेवा का प्रतीक है।
इसके साथ ही, फातिमा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के डिप्लोमा इन ऑप्टोमेट्री (15th बैच) तथा डी.एम.एल.टी. (17th बैच) के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन भी किया जा रहा है। इस दौरान उन्हें उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम संस्थान के लिए ज्ञान और सेवा की मशाल एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को सौंपने का महत्वपूर्ण अवसर होगा।


