Follow us
Gorakhpur: चचेरे भाई की शिकायत पर जीआरपी के एक कांस्टेबल के खिलाफ फर्जी जन्म प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी हासिल करने का मामला सामने आया है. गोरखपुर में कैंट थाने में आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज किया गया है.
देवरिया जिले के बढ़ौना हरदो गांव निवासी हिमांशु उपाध्याय ने करीब एक साल पहले एसपी जीआरपी से अपने चचेरे भाई सुशील कुमार उपाध्याय के खिलाफ फर्जी जन्म प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी हासिल करने की शिकायत की थी. शिकायत में लिखा था कि सुशील ने कई बार जन्मतिथि बदलकर हाई स्कूल की परीक्षा पास की है. साथ ही परिवार रजिस्टर में भी जन्मतिथि में फेरबदल की है.
हिमांशु ने सुशील की हाईस्कूल की तीन जन्मतिथि वाली मार्कशीट, परिवार रजिस्टर की दो जन्मतिथि की छाया प्रति भी दी. शिकायत पर एसपी जीआरपी ने जांच के निर्देश दिए. गोपनीय विभागीय जांच में सुशील द्वारा गलत जन्मतिथि इस्तेमाल किए जाने की पुष्टि हो गई. इसके बाद एसपी ने पुलिस को केस दर्ज करने का निर्देश दिया. कैंट थाने में आरोपी सिपाही पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.
गोरखपुर के एसपी सिटी अभिनव त्यागी के अनुसार तहरीर के आधार पर कैंट थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.