गोरखपुर पुलिस

जमीन का ऐसा फर्जीवाड़ा जिसने पुलिस को भी हैरानी में डाल दिया

जमीन का ऐसा फर्जीवाड़ा जिसने पुलिस को भी हैरानी में डाल दिया

Gorakhpur: एसटीएफ ने गोरखपुर में एक ऐसे गिरोह के दो जालसाजों को दबोचा है, जो फर्जी कागजात के आधार पर दूसरे प्रदेशों में लोगों की जमीन का सौदा करते थे. एसटीएफ की एफआईआर में गिरोह के दूसरे जालसाजों के नाम भी हैं, जिनकी तलाश है. पकड़े गए दो जालसाजों ने जो कहानी बताई, उसने पुलिस को हैरानी में डाल दिया. वे गाजीपुर के रहने वाले एक व्यक्ति की मुंबई में स्थित जमीन का सौदा 60 से 70 करोड़ में करने वाले थे. 

मुंबई में फर्जी आईडी पर बैंक में खाता खुलवाकर कूटरचित दस्तावेज़ पर गाजीपुर के द्वारिका नाथ तिवारी की 52 एकड़ ज़मीन बेचने का प्रयास करने के मामले में एसटीएफ ने राजघाट के बर्फखाना रोड से दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है. दोनों की पहचान संतकबीरनगर जनपद के मेंहदावल ठठराई निवासी प्रवीण कुमार जायसवाल व गीडा के खरैला निवासी सतीश चंद्र सिंह के रूप में हुई है.

एसटीएफ की पूछताछ में कई अन्य के नाम सामने आने के बाद प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने राजघाट थाने में प्रवीण, सतीश, लखनऊ उत्तरी के प्रतीक प्रताप सिंह, प्रणय श्रीवास्तव, बड़हलगंज चिल्लूपार के पवन कुमार शुक्ला और विनोद पांडेय पर केस दर्ज कराया है.

एसटीएफ प्रभारी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि यह गिरोह कई प्रदेशों में फर्जी पहचान पत्र पर दूसरे की ज़मीन बेचने का धंधा करता है. इसका सरगना प्रवीण कुमार जायसवाल शहर के कोतवाली क्षेत्र के मियां बाज़ार में रहता है. इसे पता चला कि द्वारिका तिवारी नाम के व्यक्ति की मुंबई के पालघर विसई विरार में 32 एकड़ पैतृक ज़मीन है. प्रवीण ने मूल रूप से गाजीपुर के रहने वाले द्वारिका नाथ तिवारी के नाम पर फर्जी कागज़ात तैयार कर गोरखपुर के सिविल लाइंस के एक बैंक में खाता खुलवाया था.

यहां फर्जी आधार कार्ड बनवाकर खाते में अपनी फ़ोटो लगाकर प्रवीण ख़ुद द्वारिका नाथ तिवारी बन गया. इसके बाद गिरोह के अन्य जालसाजों के साथ मिलकर ज़मीन बेचने के लिए ग्राहक खोजना शुरू किया. इस बीच द्वारिका नाथ तिवारी के नाम से एक शपथपत्र भी बनवाया. जालसाजों ने 60 से 70 करोड़ रुपये ज़मीन की क़ीमत लगाई थी. योजना थी कि ज़मीन बेचकर आपस में रुपये बांट लेंगे. इससे पहले ही दो जालसाज गिरफ्तार कर लिए गए.

#एसटीएफ #गोरखपुर #जालसाजी #ज़मीन_सौदा #फर्जी_आधार_कार्ड

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन