We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

नेशनल सेलीब्रिटी

यूट्यूबर एल्विश और गायक राहुल की संपत्तियां ईडी ने क्यों कीं अटैच, जानिए यहां

Elvish and Rahul
Elvish and Rahul

Youtuber Elvish Yadav and Singer Rahul Fazilpuria case: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यूट्यूबर एल्विश यादव उर्फ सिद्धार्थ यादव और गायक राहुल यादव उर्फ राहुल फाजिलपुरिया की करीब 55 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति को अटैच किया है. केंद्रीय एजेंसी ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत की है. अटैच की गई संपत्तियों में फाजिलपुरिया की बिजनौर जिले में 50 लाख रुपये से खरीदी गई तीन एकड़ कृषि भूमि और दोनों के बैंक खातों में जमा करीब तीन लाख रुपये भी शामिल हैं. 

उनके खिलाफ यह कार्रवाई पिछले साल नवंबर में मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर पर जांच के बाद की गई है. दरअसल, मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स ने एल्विश समेत छह पर नोएडा में 2 नवंबर, 2023 को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. एल्विश पर गिरोह बनाकर सांप का जहर और जिंदा सांप नोएडा व एनसीआर के फॉर्म हाउस, होटलों, क्लबों और रिसॉर्ट में होने वाली रेव पार्टियों में उपलब्ध कराने का आरोप लगा था. जांच में संलिप्तता की पुष्टि होने पर 17 मार्च को पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.

अधिकारियों के अनुसार, बिजनौर में अटैच संपत्ति की मौजूदा बाजार कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है. जांच में सामने आया था कि फाजिलपुरिया के गाने ’32 बोर’ से यूट्यूब से 52 लाख रुपये की कमाई हुई थी. इसमें से करीब 50 लाख रुपये फाजिलपुरिया और 2 लाख एल्विश को भुगतान किए गए थे. इस गाने में अवैध तरीके से सांपों का इस्तेमाल किया गया था. इन्हें मुहैया कराने का आरोप एल्विश पर है. इसी वजह से ईडी ने इस गाने से हुई कमाई से खरीदी गई संपत्तियों को अटैच किया है. वहीं, गाने के डिस्ट्रीब्यूशन का काम करने वाली मोहाली की स्काई डिजिटल कंपनी के बैंक खाते में जमा करीब 2 लाख रुपये भी जब्त किए गए हैं.



ख़बरें और भी हैं

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

नेशनल

Founder of Sulabh International Bindeshwar Pathak Passes Away

NATIONAL: Bindeshwar Pathak, the renowned founder of Sulabh International, breathed his last at AIIMS on Tuesday afternoon. He was eighty
नेशनल

ISRO Spaceflight: कूल नहीं, अपना चांद तो बहुत ‘हॉट’ है

ISRO Spaceflight: चांद की शीतलता और उसकी सादगी, खूबसूरती के सभी दीवाने हैं. कवियों की कल्पना में चांद बहुत कूल है.
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…