सिटी सेंटर

मिसाइल मैन डॉ. एपीजे कलाम की जयंती पर सपा ने दी श्रद्धांजलि, शिक्षा के निजीकरण पर साधा निशाना

मिसाइल मैन डॉ. एपीजे कलाम की जयंती पर सपा ने दी श्रद्धांजलि, शिक्षा के निजीकरण पर साधा निशाना

गोरखपुर: भारत के महान वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति ‘भारत रत्न’ डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की जयंती समाजवादी पार्टी (सपा) के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर मनाई गई। जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया, साथ ही जिलाध्यक्ष ने शिक्षा के निजीकरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठाए। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महासचिव रामनाथ यादव और महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने किया।

विज्ञापन

डॉ. कलाम का जीवन छात्रों के लिए प्रेरणा

सपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि आज भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि यह दिन छात्रों को यह बताता है कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत, समर्पण और सही दिशा में प्रयास करना कितना आवश्यक है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि डॉ. कलाम शिक्षा के प्रबल समर्थक थे और उनका मानना था कि छात्रों में दुनिया में बड़ा बदलाव लाने की शक्ति है। वह विज्ञान और प्रौद्योगिकी, विशेषकर मिसाइल विकास और अंतरिक्ष अनुसंधान में अपने कार्य के लिए जाने जाते थे, लेकिन युवाओं को पढ़ाने और प्रेरित करने का भी उनमें विशेष जुनून था।

शिक्षा के निजीकरण पर भाजपा सरकार को घेरा

डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर सपा नेताओं ने शिक्षा के निजीकरण के मुद्दे पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि आज शिक्षा का निजिकरण होने के कारण गरीब परिवारों के बच्चों को बेहतर शिक्षा दिला पाने में भाजपा सरकार पूरी तरह असफल हो गई है। उन्होंने सरकार की इस नीति पर चिंता व्यक्त की और इसे शिक्षा के क्षेत्र में असमानता बढ़ाने वाला बताया।

डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जयंती के इस कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम, महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी, जिला महासचिव रामनाथ यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी, रुपावती बेलदार, सुरेंद्र निषाद, राजेश भारती, महेंद्र तिवारी, बृजनाथ मौर्य, मैना भाई, राघवेंद्र तिवारी राजू, इमरान खान, भृगुनाथ निषाद, सच्चिदानंद यादव, जितेंद्र श्रीवास्तव, रामभजन, शहजादे, विद्या सागर उर्फ छोटू, बालेन्द्र यादव, अछैवर कन्नौजिया, एतकाद वारसी, अनिल कुमार, रामबृक्ष मौर्य, आर वी यादव, विक्की निषाद, मोहम्मद सलीम, श्रीकांत यादव, अशोक पाण्डे, श्यामसुंदर, धन्नजय, सर्वेश, छविनाथ, दुर्बल, विशाल कुमार, बबीता और रिंकु आदि मौजूद रहे।


हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक