We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

कुशीनगर

डीजे की धुन पर खूनी खेल, कुशीनगर में शादी की खुशियां मातम में बदलीं

कुशीनगर न्यूज़

Follow us

डीजे की धुन पर खूनी खेल, कुशीनगर में शादी की खुशियां मातम में बदलीं
डीजे की धुन पर खूनी खेल, कुशीनगर में शादी की खुशियां मातम में बदलीं

कुशीनगर: एक शादी समारोह में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद ने कुशीनगर के एक गांव में खुशियों को पल भर में मातम में बदल दिया। हाटा कोतवाली के पैकौली लाला टोला गांव में बुधवार रात एक बेटी के हाथ पीले करने के सपने देख रहा परिवार उस समय गहरे सदमे में डूब गया, जब डीजे बंद कराने गए उनके बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं, बीच-बचाव करने आए तीन अन्य भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हृदयविदारक घटना के बाद बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई।

डीजे बंद कराने पर नाराज हो गया दूल्हे का चचेरा भाई

बुधवार को लाल मोहन पासवान की बेटी की शादी थी और देवरिया के रुद्रपुर क्षेत्र के जोगिया गांव से बारात आई थी। सब कुछ ठीक चल रहा था, द्वार पूजा और जयमाल की रस्में भी हो चुकी थीं, बस फेरों की तैयारी बाकी थी। लेकिन मंडप के पास बज रहे डीजे की तेज आवाज ने सारी खुशियों पर पानी फेर दिया। शोर ज्यादा होने के कारण लोगों ने डीजे बंद करने को कहा। जब दुल्हन का भाई 24 वर्षीय अजय डीजे बंद कराने गया, तो दूल्हे के चचेरे भाई अभिषेक पासवान को यह बात नागवार गुजरी। गुस्से में आकर उसने चाकू निकाला और अजय की गर्दन पर वार कर दिया। अजय की मौके पर ही मौत हो गई।

जान बचाकर भागे घराती और बराती

अजय को बचाने के लिए उसके छोटे भाई 18 वर्षीय सत्यम, रुद्रपुर के भैंसहा गांव निवासी उसका मौसेरा भाई 32 वर्षीय रामा पासवान और बैतालपुर का 21 वर्षीय पिंटू पासवान आगे आए। लेकिन अभिषेक के गुस्से के आगे उनकी एक न चली। उसने इन तीनों पर भी चाकू से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना से शादी समारोह में चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घराती और बाराती दोनों जान बचाकर भागने लगे।

दूल्हे सहित आठ लोग पुलिस हिरासत में

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हे के साथ उसके मामा समेत आठ लोगों को हिरासत में ले लिया। दुल्हन के पिता लाल मोहन पासवान की तहरीर पर पुलिस ने अभिषेक पासवान, उसके भाई अनिकेत पासवान और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दुल्हन के मौसेरे भाई रामा पासवान की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

बिन दुल्हन के लौटी बारात

इस खूनी संघर्ष के बाद शादी की सारी रस्में धरी रह गईं। जिस घर में कुछ देर पहले तक शहनाइयां गूंज रही थीं, वहां अब मातम पसरा था। बिना दुल्हन के ही बारात वापस लौट गई और एक परिवार की खुशियां पल भर में बर्बाद हो गईं।

Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

पिछले दिनों की पोस्ट...

Go Gorakhpur News
कुशीनगर

कुशीनगर में साढ़े सात करोड़ रुपये की लागत से बनेगा पर्यटक सुविधा केंद्र, डेढ़ करोड़ जारी

कुशीनगर: भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में बौद्ध सर्किट को प्रोत्साहित करने के लिए टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर (पर्यटक सुविधा
Go Gorakhpur News
कुशीनगर

कप्तानगंज में रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचे गए कानूनगो साहब

Anti corruption action: एंटी करप्शन की टीम ने कप्तानगंज तहसील के जगदीशपुर हल्का में कार्यरत कानूनगो वशीर आलम को तहसील परिसर
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…