देवरिया

देवरिया के सरकारी स्कूल में बार-बालाओं का डांस, बीएसए ने प्रधानाध्यापक को किया तत्काल निलंबित

देवरिया

देवरिया: जिले के संविलियन विद्यालय महुई में ‘शिक्षा के मंदिर’ की मर्यादा तार-तार होने का शर्मनाक मामला सामने आया है। स्कूल परिसर के भीतर रात में बार-बालाओं के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) शालिनी श्रीवास्तव ने प्रभारी प्रधानाध्यापक रामश्रृंगार यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई वायरल वीडियो की पुष्टि और खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा किए गए औचक निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर की गई है।

निरीक्षण में खुली पोल: परिसर में मिले टेंट-कुर्सियां, निजी कार्यक्रम के लिए खोल दिया गया गेट

वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) देवरिया सदर ने मंगलवार सुबह स्कूल का औचक निरीक्षण किया। मौके पर कार्यक्रम से संबंधित टेंट और कुर्सियां बिखरी पड़ी थीं, जो रात में हुए आयोजन की गवाही दे रही थीं। पूछताछ में पता चला कि गांव के जितेंद्र यादव की माता के ‘ब्रह्मभोज’ कार्यक्रम के लिए नियमों को ताक पर रखकर सरकारी स्कूल का इस्तेमाल किया गया। हैरानी की बात यह है कि इसकी सूचना न तो बीईओ को दी गई और न ही जिला कार्यालय को। निजी आयोजन के लिए सरकारी स्कूल का गेट खोलने पर हेडमास्टर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

पढ़ाई भी भगवान भरोसे: अलमारी में बंद मिले टीएलएम, स्मार्ट क्लास की हालत देख भड़के अधिकारी

डांस के अलावा जांच में स्कूल की शैक्षणिक व्यवस्था भी बदहाल मिली। निरीक्षण में सामने आया कि बच्चों के पढ़ने के लिए आया टीचिंग लर्निंग मटेरियल (TLM) अलमारी में कैद था और स्मार्ट क्लास का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। खेल सामग्री का उपयोग नहीं हो रहा था और अधिकांश बच्चे बिना यूनिफॉर्म के स्कूल आए थे। यही नहीं, नामांकन के मुकाबले बच्चों की उपस्थिति भी काफी कम पाई गई। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि शासनादेश के अनुसार किसी भी सरकारी शिक्षण संस्थान का उपयोग निजी समारोह के लिए पूरी तरह वर्जित है।

हेडमास्टर बीआरसी से संबद्ध, देसही देवरिया के बीईओ गोपाल मिश्र 15 दिन में सौंपेंगे जांच रिपोर्ट

इन तमाम खामियों और घोर लापरवाही के चलते बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने प्रभारी प्रधानाध्यापक रामश्रृंगार यादव को स्वेच्छाचारी आचरण और विभागीय निर्देशों की अवहेलना का दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें ब्लॉक संसाधन केंद्र (BRC) देवरिया सदर से संबद्ध किया गया है। मामले की विस्तृत जांच की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारी देसही देवरिया, गोपाल मिश्र को सौंपी गई है, जिन्हें 15 दिन के भीतर अपनी आख्या देनी होगी। इस सख्त कार्रवाई से जिले के अन्य शिक्षकों में खलबली मची हुई है।

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक