डीडीयू

डीडीयूजीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने उच्च शिक्षा मंत्री से की भेंट

डीडीयूजीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने उच्च शिक्षा मंत्री से की भेंट
डीडीयूजीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से मुलाकात की। विश्वविद्यालय की प्रगति, पीएम-उषा योजना, आवासीय प्रस्ताव और वेतन मद पर चर्चा हुई।

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर कुलपति ने विश्वविद्यालय में चल रही शैक्षणिक गतिविधियों, विभिन्न विभागों की प्रगति और राष्ट्रीय तथा वैश्विक रैंकिंग में प्राप्त विशिष्ट उपलब्धियों से माननीय मंत्री को विस्तार से अवगत कराया।

भेंटवार्ता के दौरान, कुलपति प्रोफेसर टंडन ने प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम-उषा) योजना के अंतर्गत क्रियान्वित किए जा रहे शैक्षिक विकास प्रोजेक्ट्स की विस्तृत जानकारी भी साझा की, जिस पर माननीय मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय ने अपनी संतुष्टि व्यक्त की।

कुलपति प्रोफेसर टंडन ने विश्वविद्यालय में शिक्षकों एवं कर्मचारियों की आवासीय समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मल्टी-स्टोरी आवासीय भवन निर्माण का एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया। मंत्री श्री उपाध्याय ने इस प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की और इसके लिए आवश्यक समर्थन का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय के वेतन मद में राज्य सरकार के सहयोग से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा हुई, जिसमें मंत्री का रुख सहानुभूतिपूर्ण एवं सहयोगात्मक रहा।

इस अवसर पर, कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने माननीय मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय को विश्वविद्यालय के आगामी दीक्षांत समारोह में आमंत्रित करते हुए, उनकी गरिमामयी उपस्थिति का अनुरोध भी किया। यह मुलाकात विश्वविद्यालय के विकास और शैक्षणिक उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… कहानी खिचड़ी मेला की…