डीडीयूजीयू में 44वां दीक्षांत समारोह 25 अगस्त को। 'नेचुरल फार्मिंग' कोर्स की तैयारी, NAAC में B+ ग्रेड, 18 जुलाई से सीधे प्रवेश, LLB परीक्षा संपन्न। जानें सभी बड़े अपडेट्स।
गोरखपुर:दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सोमवार, 14 जुलाई 2025 को कई महत्वपूर्ण शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियाँ हुईं। विश्वविद्यालय ने जहाँ अपने आगामी 44वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों का आगाज किया, वहीं नए कृषि पाठ्यक्रम की शुरुआत और प्रवेश परीक्षाओं के सफल आयोजन जैसी कई घोषणाएँ भी कीं।
44वां दीक्षांत समारोह 25 अगस्त को, तैयारियां शुरू
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का 44वां दीक्षांत समारोह 25 अगस्त, 2025 को आयोजित किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस भव्य आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं और इसके लिए विभिन्न समितियों के गठन की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। प्रो. नंदिता आई.पी. सिंह को समन्वयक नियुक्त किया गया है। इस बार दीक्षांत समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर से बाहर स्थित योगिराज बाबा गंभीरनाथ ऑडिटोरियम में होने की संभावना है, क्योंकि विश्वविद्यालय परिसर स्थित दीक्षा भवन ऑडिटोरियम में पीएम-उषा योजना के तहत नवीनीकरण कार्य चल रहा है। समारोह से पूर्व एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
बी.एससी. (ऑनर्स) ‘नेचुरल फार्मिंग’ कोर्स की तैयारी
विश्वविद्यालय के कृषि एवं प्राकृतिक विज्ञान संस्थान में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से बी.एससी. एग्रीकल्चर (ऑनर्स) इन नेचुरल फार्मिंग पाठ्यक्रम शुरू करने की तैयारियाँ जोरों पर हैं। यह कोर्स प्राकृतिक, जैविक और सतत कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने कहा कि प्राकृतिक खेती आने वाले समय की आवश्यकता है और यह नया पाठ्यक्रम छात्रों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ-साथ पर्यावरणीय संतुलन के प्रति भी जागरूक करेगा।
चन्द्रकान्ति रमावती देवी आर्य महिला पी.जी. कॉलेज को NAAC में B+ ग्रेड
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध चन्द्रकान्ति रमावती देवी आर्य महिला पी.जी. कॉलेज, गोरखपुर ने राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) के मूल्यांकन में B+ ग्रेड प्राप्त कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह विश्वविद्यालय से संबद्ध पहली संस्था है जिसने वर्तमान साइकिल में NAAC मूल्यांकन में यह सफलता प्राप्त की है। कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने कॉलेज को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
सीट से कम आवेदन वाले पाठ्यक्रमों में प्रवेश 18 जुलाई को
विश्वविद्यालय में उन विषयों में सीधे प्रवेश की प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू होगी, जहाँ सीटों की तुलना में कम आवेदन आए हैं। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि परिसर के 17 विभागों में संचालित 27 पाठ्यक्रमों में सीधे प्रवेश की प्रक्रिया संबंधित विभागों में होगी। अभ्यर्थियों को अपने समस्त मूल अंकपत्रों और प्रमाणपत्रों के साथ संबंधित विभागों में प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे के बीच सत्यापन के लिए उपस्थित होना होगा।
एलएलबी प्रवेश परीक्षा में 90% से अधिक उपस्थिति
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सत्र 2025-26 की प्रवेश परीक्षा में आज प्रातः सत्र में बी.एससी. (एम.एल.टी.) और बी.एससी. (बी.पी.टी.) की परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई, जिसमें 80% से अधिक उपस्थिति दर्ज की गई। सायं सत्र में एलएल.बी. (विधि स्नातक) की प्रवेश परीक्षा सकुशल संपन्न हुई, जिसमें कुल पंजीकृत 2982 अभ्यर्थियों में से 2710 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, यानी 90% से अधिक उपस्थिति रही।
“नाथपंथ और योग” पुस्तक के आवरण का विमोचन
राजभवन द्वारा निर्देशित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अंतर्गत महायोगी गुरु श्रीगोरक्षनाथ शोधपीठ द्वारा प्रकाशित पुस्तक “नाथपंथ और योग” के मुख्य आवरण का विमोचन कुलपति प्रो. पूनम टंडन द्वारा किया गया। इस पुस्तक का सम्पादन गोरक्षनाथ शोधपीठ के उप निदेशक डॉ. कुशल नाथ मिश्रा तथा सहायक निदेशक डॉ. सोनल सिंह द्वारा किया गया है। यह पुस्तक योग और नाथ पंथ के शोध छात्रों और अध्येताओं के लिए सहायक सिद्ध होगी।
कक्षाएं 16 जुलाई से होंगी संचालित
विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षाएं 16 जुलाई 2025 से पूर्व निर्धारित समय सारणी के अनुसार संचालित होंगी। इनमें बी.ए. तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर, एम.ए. शारीरिक शिक्षा तृतीय सेमेस्टर, स्नातक एवं स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग, तथा प्राचीन इतिहास, पुरातत्त्व एवं संस्कृति विभाग की एम.ए. तृतीय सेमेस्टर एवं बी.ए. द्वितीय और पंचम सेमेस्टर की कक्षाएं शामिल हैं। सभी संबंधित छात्र/छात्राओं को अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सूचित किया गया है।
बी.एससी. (गृह विज्ञान) प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश 18 जुलाई को
बी.एससी. (गृह विज्ञान) प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-26 के लिए जिन छात्र/छात्राओं ने ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरे हैं, उन्हें प्रवेश हेतु समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ 18 जुलाई 2025 को विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग में प्रातः 10:30 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिए सूचित किया गया है। प्रवेशार्थियों को अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों (हाई स्कूल/इंटरमीडिएट अंकपत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, माइग्रेशन प्रमाण पत्र) और उनकी स्वहस्ताक्षरित छायाप्रतियों के साथ उपस्थित होना होगा। आरक्षण का लाभ प्राप्त करने हेतु अद्यतन आय प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र की मूलप्रति एवं स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य है।