दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में बी.कॉम, एम.ए. हिंदी, एम.एससी. बायोटेक्नोलॉजी की प्रवेश परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न। कई स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित, और शिक्षाशास्त्र PhD (एक्जेम्टेड) के लिए दस्तावेज़ सत्यापन की तिथि जारी।
गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आज विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं और सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणामों से संबंधित महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश परीक्षाओं में छात्रों की उत्साहजनक उपस्थिति दर्ज की, वहीं कई स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के परिणाम भी घोषित किए गए।
प्रवेश परीक्षाओं में शानदार उपस्थिति: आज प्रातः सत्र में बी.कॉम. (बैंकिंग एंड इंश्योरेंस) ऑनर्स विषय की प्रवेश परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई। इस परीक्षा में कुल 546 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 475 उपस्थित रहे, जो 86% से अधिक की उपस्थिति दर्शाती है।
इसी तरह, सायं सत्र में एम.ए. हिन्दी, एम.एससी. (बायोटेक्नोलॉजी) और एम.एससी. (बायोइनफॉर्मेटिक्स) की प्रवेश परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित की गईं। एम.ए. हिन्दी की परीक्षा में 210 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 194 (92% से अधिक) उपस्थित रहे। एम.एससी. (बायोटेक्नोलॉजी) में 185 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 138 (74% से अधिक) ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024: गोरखपुर ने दर्ज की ऐतिहासिक उपलब्धि, देशभर में चौथा स्थान और प्रदेश में अव्वल
शिक्षाशास्त्र PhD (एक्जेम्टेड श्रेणी) के लिए महत्वपूर्ण सूचना: शिक्षाशास्त्र विषय में ‘शोध प्रवेश परीक्षा से मुक्त (एक्जेम्टेड)’ श्रेणी के अंतर्गत पी-एच.डी. में प्रवेश हेतु पंजीकृत सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि उनके प्रमाण पत्रों/अभिलेखों की जाँच दिनांक 19 जुलाई, 2025 (शनिवार) को शिक्षाशास्त्र विभाग में प्रातः 10:30 बजे से सम्पन्न होगी। अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग समय प्रातः 11:00 बजे तक निर्धारित है।
सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने अभ्यर्थन के प्रमाण सहित अपनी शैक्षिक योग्यता के समस्त मूल प्रमाण-पत्र, नियुक्ति पत्र, कार्यभार ग्रहण प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण-पत्र, नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण-पत्र तथा अन्य आवश्यक अभिलेखों की मूलप्रतियों और उनकी एक सेट स्वहस्ताक्षरित छायाप्रतियों के साथ नियत समय व स्थान पर स्वयं उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
विभिन्न सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित: माननीया कुलपति जी के आदेशानुसार, सत्र 2024-25 के कई स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के परीक्षाफल घोषित कर दिए गए हैं। इनमें एम.ए. कांटीन्यूइंग एजुकेशन एंड एक्सटेंशन वर्क (चतुर्थ सेमेस्टर), एम.ए. शिक्षाशास्त्र (द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर), एम.ए. अंग्रेजी (चतुर्थ सेमेस्टर), एम.ए. भूगोल (द्वितीय सेमेस्टर), एम.ए. इतिहास (द्वितीय सेमेस्टर), एम.ए. संस्कृत (द्वितीय सेमेस्टर), एम.ए./एम.एस-सी. गणित (द्वितीय सेमेस्टर), एम.एस-सी. एक्वाकल्चर (द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर), एम.एस-सी. भौतिक विज्ञान (चतुर्थ सेमेस्टर), एम.बी.ए. (द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर), और एम.कॉम. (द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर) के परिणाम शामिल हैं।
ये सभी परीक्षाफल विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.ddugu.ac.in पर अपलोड कर दिए गए हैं, जहाँ छात्र अपने परिणाम देख सकते हैं।