गो कैंपस डीडीयू

परीक्षा फार्म भरने के लिए 27 से खुल जाएगा डीडीयू का पोर्टल

डीडीयू विश्वविद्यालय

Gorakhpur/Online exam form portal will open on 27th September: दीदउ गोविवि एवं संबद्ध महाविद्यालयों की स्नातक एवं स्नातकोत्तर सहित सभी पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं नवंबर माह में आयोजित की जाएंगी. इसके लिए छात्रों को परीक्षा फार्म भरने के लिए विश्वविद्यालय का पोर्टल 27 सितंबर से 07 अक्टूबर तक खुला रहेगा.

यह जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में सेमेस्टर प्रणाली सत्र 2024-25 के अन्तर्गत स्नातक एवं परास्नातक तथा डिप्लोमा सहित समस्त प्रोग्राम के विषम सेमेस्टर की संस्थागत/बैंक के अर्ह छात्रों की परीक्षाएं नवम्बर माह में प्रस्तावित हैं. उक्त परीक्षा के लिए प्रथम सेमेस्टर छोड़कर आनलाईन परीक्षा फार्म में वैकल्पिक एवं माइनर प्रश्नपत्रों का चयन करते हुए परीक्षाफार्म भरने के लिए कुलपति के आदेश के क्रम में पोर्टल 27 सितंबर 2024 से 07 अक्टूबर तक खोला जा रहा है. विश्वविद्यालय परिसर सहित सभी सम्बन्धित महाविद्यालय के छात्रों को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा फार्म में माइनर एवं वैकल्पिक प्रश्नपत्रों का चयन करके उसे समय के अन्तर्गत भरना सुनिश्चित करें.

आईपीएल 2024 की पिच पर भारतीय भाषाएं बरसाएंगी चौके-छक्के


गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन