डीडीयू

डीडीयू प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी, 24 जुलाई से शुरू होगी ऑनलाइन काउंसलिंग

डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने स्नातक व परास्नातक प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी किए। टॉपर लिस्ट में छात्राओं का दबदबा। ऑनलाइन काउंसलिंग 24 जुलाई से शुरू।

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने मंगलवार शाम स्नातक और परास्नातक प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम और उत्तर कुंजी जारी कर दी है। इस वर्ष के परिणामों में लड़कियों का दबदबा साफ दिखाई दे रहा है, जिन्होंने अधिकांश पाठ्यक्रमों में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया 24 जुलाई से शुरू होगी।

कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने प्रवेश परिणाम घोषित करते हुए सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि वे ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में पूरे उत्साह और गंभीरता के साथ भाग लेंगे। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्वविद्यालय में ऑनलाइन काउंसलिंग से ही प्रवेश होंगे, जिसमें इस बार बीए पाठ्यक्रम भी शामिल किया गया है।

ऐसे देखें अपना परिणाम

अभ्यर्थी विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल www.dduguadmission.in पर जाकर ‘परिणाम’ बटन पर क्लिक कर अपना फॉर्म नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

परीक्षाओं का संक्षिप्त विवरण

प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश परीक्षाएं 4 जुलाई से 20 जुलाई तक आयोजित की गई थीं। इस सत्र में कुल 72 पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिनमें से 44 पाठ्यक्रमों (25 परास्नातक और 16 स्नातक) के लिए प्रवेश परीक्षा हुई। शेष 27 पाठ्यक्रमों में सीटों की अपेक्षा कम आवेदन आने के कारण 18 जुलाई से सीधी प्रवेश प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। एमएड प्रवेश परीक्षा के परिणाम गुरुवार को जारी किए जाएंगे।

टॉपर लिस्ट में छात्राओं का जलवा

इस वर्ष की प्रवेश परीक्षाओं में छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। कुल 18 स्नातक पाठ्यक्रमों में से 13 में छात्राओं ने टॉप किया है, जबकि परास्नातक के 26 विषयों में से 22 में छात्राओं ने ही सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। पूर्वांचल क्षेत्र में छात्राओं की यह उपलब्धि शिक्षा के प्रति उनकी बढ़ती जागरूकता और लगन का प्रमाण है।

ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया

ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया 24 जुलाई से प्रारंभ होगी। अभ्यर्थी 24, 25 और 26 जुलाई तक अपनी पसंद (चॉइस) लॉक कर सकेंगे। इसके बाद काउंसलिंग के परिणाम जारी किए जाएंगे। काउंसलिंग से संबंधित सभी विस्तृत दिशानिर्देश प्रवेश पोर्टल www.dduguadmission.in पर उपलब्ध हैं।

प्रमुख पाठ्यक्रमों के टॉपर्स

  • बीए ऑनर्स: सोनाली गुप्ता
  • बी.ए.जेएमसी ऑनर्स: खुशी
  • बी.एससी. कृषि: सर्वेश मिश्रा
  • बीएससी बायो: विश्व दीपक उपाध्याय
  • बीएससी मैथ: शान्वी चौधरी
  • बीएससी एमएलटी: आयुषी गुप्ता
  • बीटेक: प्रतिष्ठा गुप्ता
  • बीए एलएलबी: प्रखर त्रिपाठी
  • बीबीए: तस्मिया नूर
  • बीसीए मशीन लर्निंग एंड डाटा साइंस: अयान खान
  • बीकॉम (बैंकिंग एंड इंश्योरेंस): सर्विका सिंह
  • बीकॉम ऑनर्स: विभा सिंह
  • बी फार्मा: अर्चना सिंह
  • डी फार्मा: नितिन गुप्ता
  • एल एल बी: नेमा यादव
  • बीसीए: तस्या मौर्य
  • बीपीटी: आकांक्षा जायसवाल
प्रो. पूनम टंडन, कुलपति गोरखपुर विश्वविद्यालय

इस सत्र में समर्थ पोर्टल के माध्यम से आवेदन के बाद हमारे विश्वविद्यालय ने सबसे पहले प्रवेश परीक्षा शुरू कर आज सबसे पहले परिणाम भी  जारी कर दिए। यह विश्वविद्यालय की नियोजित कार्यशैली का प्रभावशाली प्रदर्शन है। अधिकांश पाठ्यक्रमों में छात्राओं का टॉप करना पूर्वांचल में शिक्षा के परिदृश्य में बदलाव का एक सुखद प्रतीक है।  हम नवागत विद्यार्थियों के स्वागत और उन्हें गुणवत्तापूर्ण वातावरण देने के लिए उत्सुक हैं।

प्रो. पूनम टंडन, कुलपति

हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…