डीडीयू प्रवेश परीक्षा 4 जुलाई से शुरू, एडमिट कार्ड 1 जुलाई की शाम 6 बजे होंगे जारी

डीडीयूजीयू प्रवेश परीक्षा 4 जुलाई से शुरू होगी। एडमिट कार्ड 1 जुलाई शाम 6 बजे dduguadmission.in पर जारी। कम आवेदन वाले कोर्स में सीधे प्रवेश।
गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयूजीयू) में वर्तमान शैक्षणिक सत्र की प्रवेश परीक्षाएं 4 जुलाई से प्रारंभ होंगी। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र 1 जुलाई की शाम 6 बजे निर्गत किए जाएंगे।
यह महत्वपूर्ण जानकारी प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने दी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल dduguadmission.in पर लॉग इन करके अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। यह स्पष्ट किया गया है कि बिना वैध प्रवेश पत्र के किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Read …..राष्ट्रपति का गोरखपुर शहर में हुआ भव्य स्वागत, मेयर ने सौंपी शहर की चाबी
प्रो. सिन्हा ने आगे बताया कि जिन पाठ्यक्रमों में सीटों की तुलना में कम आवेदन प्राप्त हुए हैं, उन पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। ऐसे पाठ्यक्रमों में सीधे प्रवेश का विस्तृत कार्यक्रम शीघ्र ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
उन्होंने उन सभी अभ्यर्थियों को विशेष रूप से सचेत किया, जिन्होंने आवेदन करते समय अपनी योग्यता प्रदायी परीक्षा (qualifying examination) के अंक नहीं भरे हैं। प्रो. सिन्हा ने निर्देश दिया कि ऐसे अभ्यर्थी तत्काल अपनी शैक्षणिक योग्यता संबंधी सभी आवश्यक सूचनाएं पोर्टल पर भर दें। उन्होंने चेतावनी दी कि इन जानकारियों के अभाव में श्रेष्ठता सूची (मेरिट लिस्ट) निर्धारण में उनका स्थान प्रभावित हो सकता है।
हमें फॉलो करें — वॉट्सऐप चैनल | फेसबुक | एक्स | इंस्टाग्राम | गूगल न्यूज़