डीडीयू

डीडीयू के छात्र ने एकल नाट्य प्रतियोगिता में जीता दूसरा स्थान, राज्यपाल ने किया सम्मानित

डीडीयू के छात्र ने एकल नाट्य प्रतियोगिता में जीता दूसरा स्थान, राज्यपाल ने किया सम्मानित

Gorakhpur: लखनऊ के राजभवन में सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर आयोजित एकल नाट्य प्रतियोगिता में दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र कृष्ण कुमार मिश्रा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. उन्हें प्रदेश की राज्यपाल माननीय आनंदीबेन पटेल ने सम्मानित किया.

यह प्रतियोगिता प्रदेश के 34 राज्य विश्वविद्यालयों के बीच आयोजित की गई थी, जिसका फाइनल चरण राजभवन में सम्पन्न हुआ. इस प्रतियोगिता में सभी विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कृष्ण कुमार मिश्रा ने अपनी अद्भुत प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया और दूसरा स्थान हासिल किया.

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने माननीय राज्यपाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण है. उन्होंने कहा कि माननीय राज्यपाल के मार्गदर्शन और प्रेरणा से छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है. ऐसे आयोजन छात्रों का मनोबल बढ़ाने और उनकी प्रतिभा को निखारने में मदद करते हैं.

इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों ने एकता और अखंडता के प्रति प्रतिबद्धता का संदेश दिया. यह आयोजन युवाओं में राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है.

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन