गोरखपुर विश्वविद्यालय में 1400 सीटें खाली रह गईं। बीए की 900 और अन्य कोर्सों की 500 सीटें भरने के लिए स्पॉट काउंसलिंग शुरू हो गई है। जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया।
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU) ने स्नातक और परास्नातक कक्षाओं की खाली सीटों को भरने के लिए स्पॉट काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की है। विश्वविद्यालय में दूसरे चरण की काउंसलिंग के बाद भी लगभग 1400 सीटें खाली रह गई हैं, जिनमें अकेले BA कोर्स में ही करीब 900 सीटें हैं। छात्रों को विषय कॉम्बिनेशन न मिलने के कारण इन सीटों पर एडमिशन लेने में कम रुचि दिखाई गई।
स्पॉट काउंसलिंग का विस्तृत कार्यक्रम
डीडीयू में स्पॉट काउंसलिंग 30 अगस्त से 4 सितंबर तक चलेगी। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि स्नातक स्तर के कुछ कोर्सों को छोड़कर लगभग सभी विभागों में अब कुछ ही सीटें बची हैं। उन्होंने यह भी कहा कि स्पॉट काउंसलिंग के लिए विषय और श्रेणीवार रिक्त सीटों का पूरा विवरण 29 अगस्त को विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल पर जारी किया जाएगा।
नए कोर्स के लिए भी आवेदन शुरू
डीडीयू ने इस सत्र से शुरू हो रहे दो नए कोर्सों के लिए भी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। बीएससी कृषि ऑनर्स (नेचुरल फॉर्मिंग) और एमएससी एक्वाकल्चर के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 31 अगस्त तक किए जा सकते हैं। इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर इन कोर्सों के लिए आवेदन कर सकते हैं।