Last Updated on September 27, 2025 6:34 AM by गो गोरखपुर ब्यूरो
गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) ने स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित स्पेशल बैक परीक्षाओं के परिणाम जारी करना शुरू कर दिया है। अब तक घोषित हुए परिणामों में साढ़े चार हजार से अधिक छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं, जो उन हज़ारों विद्यार्थियों के लिए बड़ी राहत है, जो अंतिम वर्ष में फेल होने के कारण सत्र गंवाने की कगार पर थे। डीडीयू प्रशासन ने छात्रों के व्यापक हित और लगातार मांग को देखते हुए यह स्पेशल बैक परीक्षा आयोजित करने का अभूतपूर्व निर्णय लिया था।
क्यों हुई स्पेशल बैक परीक्षा की घोषणा?
डीडीयू और संबद्ध कॉलेजों में स्नातक अंतिम वर्ष के ऐसे छात्र-छात्राओं की संख्या काफी अधिक थी जो अंतिम वर्ष के किसी सेमेस्टर में फेल हो गए थे। इनमें कुछ छात्र मूल परीक्षा में, तो कुछ प्रैक्टिकल, माइनर या मौखिक परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण हुए थे। छात्रों की इतनी बड़ी संख्या और लगातार बैक पेपर की मांग को देखते हुए, डीडीयू प्रशासन ने पहली बार स्पेशल बैक परीक्षा कराने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि छात्रों को प्रवेश में सत्र का नुकसान न हो, इसलिए परिणामों में तेजी लाई गई है।
नौका विहार रोड पर भीषण हादसा, तेज रफ्तार कार डिवाइडर तोड़कर स्कॉर्पियो से भिड़ी, युवक की मौत
परीक्षा में शामिल हुए 6000 से अधिक छात्र
इस स्पेशल बैक परीक्षा के लिए कुल 6125 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था, जिनमें से ज़्यादातर छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल भी हुए। डीडीयू प्रशासन द्वारा 11 से 20 सितंबर तक इन स्पेशल बैक परीक्षाओं का आयोजन किया गया था। अब कोर पेपर के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं और ये परिणाम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
प्रैक्टिकल और माइनर परीक्षाओं में भी तेजी
जहां कोर पेपर के परिणाम घोषित हो चुके हैं, वहीं प्रैक्टिकल, माइनर और मौखिक परीक्षाएं विभिन्न विभागों की तरफ से युद्ध स्तर पर कराई जा रही हैं। डीडीयू प्रशासन का दावा है कि प्रैक्टिकल या माइनर आदि परीक्षाएं होने के दो दिनों के अंदर ही उनके परिणाम भी क्रमबद्ध तरीके से घोषित किए जा रहे हैं, ताकि छात्रों को जल्द से जल्द राहत मिल सके।
बीएससी, बीकॉम और बीएड के अंकपत्र जारी
डीडीयू और संबद्ध कॉलेजों के सत्र 2024-25 के अंकपत्र भी आने शुरू हो गए हैं। बीएससी, बीकॉम और बीएड के कैंपस से लेकर सभी कॉलेजों के विद्यार्थियों के अंकपत्र आ गए हैं और उनका वितरण भी किया जा रहा है, जिससे छात्रों के आगे की पढ़ाई या नौकरी के लिए आवेदन करने का रास्ता खुल गया है।