गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU) ने छात्रों में छिपी वैज्ञानिक प्रतिभा और शोध की भावना को निखारने के लिए एक बड़ी पहल की है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने ‘हरिहर प्रसाद दुबे ट्रस्ट इनोवेशन अवार्ड 2025–26’ का ऐलान कर दिया है। इस प्रतियोगिता के जरिए स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) स्तर के विद्यार्थी अपने इनोवेटिव आइडियाज को एक बड़े मंच पर प्रस्तुत कर सकेंगे।
विज्ञापन
तीन चरणों की कड़ी परीक्षा से गुजरेगा आपका आइडिया
इस प्रतिष्ठित अवार्ड के लिए चयन प्रक्रिया को बेहद पारदर्शी और स्तरीय बनाया गया है। छात्र अकेले या 3-4 सदस्यों की टीम में आवेदन कर सकते हैं। चयन तीन चरणों में होगा। पहले चरण में छात्रों को 500-700 शब्दों का एक प्रस्ताव जमा करना होगा। दूसरे चरण में चयनित छात्रों को विस्तृत रिपोर्ट या मॉडल तैयार करना होगा, जबकि अंतिम चरण में जूरी के सामने प्रोजेक्ट का लाइव प्रेजेंटेशन देना होगा।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सम्मानित होंगे चयनित विजेता
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने स्पष्ट किया है कि इस पहल का उद्देश्य केवल पुरस्कार बांटना नहीं, बल्कि संभावनाशील आइडियाज को ‘इन्क्यूबेशन’ और ‘मेंटरशिप’ प्रदान कर उन्हें हकीकत में बदलना है। प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। इन विज़नरी प्रोजेक्ट्स को पहचानते हुए, विजेताओं को प्रतिवर्ष ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’ के गौरवशाली अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
अब एलएलबी के मेधावियों के लिए नई स्कॉलरशिप शुरू
डीएसडब्ल्यू प्रो. अनुभूति दुबे ने बताया कि यह ट्रस्ट पहले से ही विज्ञान और कला संकाय में कई छात्रवृत्तियां चला रहा है। खास बात यह है कि शैक्षणिक सत्र 2025–26 से कानून की पढ़ाई कर रहे एलएलबी के उत्कृष्ट छात्रों के लिए ‘श्रीमती सावित्री देवी मेमोरियल स्कॉलरशिप’ भी शुरू की गई है। ज्ञात हो कि पं. हरिहर प्रसाद दुबे विवि की स्थापना समिति के सचिव रहे थे।


