अच्छी खबर एडिटर्स पिक

डीडीयू कैंपस में खुलेगी कैंटीन और स्टेशनरी शॉप

DDUGU news

DDU Gorakhpur University campus amenities: दीदउ गोविवि में अगले महीने तक शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों की सुविधा के लिए कैंटीन खोलने की तैयारी है, साथ ही छात्रावासों में मेस का संचालन भी किया जाएगा. यही नहीं विद्यार्थियों को कैंपस में स्टेशनरी की दुकान भी मिलेगी जहां से वे पठन-पाठन सम्बन्धी अपने जरूरत की चीजें खरीद पाएंगे. गोविवि में छात्रों को बेहतर माहौल में पठन-पाठन उपलब्ध कराने के लिए और उनकी जरूरतों को महसूस करते हुए विवि प्रशासन विश्वविद्यालय कैंपस में आर्ट फैकल्टी के पास कैंटीन, छात्रावासों में मेस एवं परिसर में स्टेशनरी की दुकान खोलने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए इसी माह यूनिवर्सिटी प्रशासन टेंडर निकालने जा रहा है. अगस्त से स्टूडेंट्स को तीनों सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना है. ताकि छात्र-छात्राओं को छोटी-छोटी जरूरतों के लिए कैंपस से बाहर का रुख न करना पड़े.

फूड की क्वालिटी से नहीं होगा समझौता
विश्वविद्यालय के परिसर में कोई कैंटीन न होने से छात्र-छात्राओं को कक्षाओं के बीच में ही खाने-पीने की तलाश में बाहर जाना पड़ता है. कई बार विद्यार्थी खाने वाले चीजों की क्वालिटी भी नहीं देखते और खाकर अपनी सेहत खराब लेते हैं. लेकिन इस बारे में विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि जो कैंटीन खुलेगी उसकी क्वालिटी का पूरा ध्यान रखा जायेगा. साथ ही अलग-अलग तरह के व्यंजन भी कैंटीन में उपलब्ध होंगे, जहां हाइजीन पर भी फोकस किया जायेगा. स्टेशनरी की दुकान में फोटो कापी भी करा सकेंगे विवि में स्टेशनरी की दुकान खुलने से छात्र- छात्राओं की काफी परेशानी हल होने वाली है. विद्यार्थियों को यहां उनके जरूरत की सभी चीजें मिल पाएंगी, साथ ही यहां उन्हेय विभाग से मिलने वाले प्रोजेक्ट असाइनमेंट के लिए जरूरी हेल्प के साथ ही बुक और कॉपी भी मिल जायेगी. विद्यार्थियों को अक्सर फोटोकापी की जरूरत भी पड़ती रहती हैं इसका भी विश्वविद्यालय ने निदान सोच लिया है. उन्हें स्टेशनरी की दुकान में ही फोटोकापी की सुविधा भी मिलेगी. उन्हें फोटोकापी कराने के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

छात्रावास के मेस में मेन्यू के हिसाब से मिलेगा भोजन
विश्वविद्यालय छात्रावासों में इस सत्र से मेस की सुविधा भी शुरू कर रहा है. इसके लिए अगले महीने टेंडर निकाला जाएगा. मेस में हर दिन अलग-अलग मेन्यू के मुताबिक छात्रों को भोजन परोसा जायेगा. इसमें एक दिन स्पेशल खाने की भी व्यवस्था भी मिलेगी. वहीं, अगर कोई छात्रावासी अपने किसी परिजन को खाना खिलाना चाहता है तो उसके लिए उसे पेमेंट करना होगा.

प्रो. पूनम टंडन कुलपति गोविवि ने इस बाबत बताया कि इस सत्र से हम छात्रों की सुविधा के लिए मेस, कैंटीन और स्टेशनरी शॉप खोलने जा रहे हैं. इसके लिए जल्द ही टेंडर निकालकर आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. कैंटीन में खाने की चीजों को मूल्य खाने के हिसाब से निर्धारित होगा. छात्रावासों में मेस भी शुरू कर रहे हैं ताकि छात्रों के खाने-पीने की दिक्कतें दूर हो सकें और वे अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे सकें.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन