डीडीयू समाचार

DDU Gorakhpur: दाखिले का नया रिकॉर्ड 8000 तक पहुंच रहा, जानिए किस कोर्स में आया उछाल

डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय

Last Updated on September 25, 2025 8:10 AM by गो गोरखपुर ब्यूरो

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU Gorakhpur) में सत्र 2025-26 में रिकॉर्ड प्रवेश 2025 हुआ है। पहली बार 7,900 से अधिक छात्रों ने दाखिला लिया, जो जल्द ही 8,000 पार कर सकता है। एडमिशन सेल के निदेशक और कुलपति ने बताई सफलता की वजह। 

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) परिसर में सत्र 2025-26 में दाखिले के सारे पुराने रिकॉर्ड टूट गए हैं। विश्वविद्यालय के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब 7,900 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है। एडमिशन सेल के निदेशक के अनुसार, अब तक 7,911 विद्यार्थियों ने प्रवेश सुनिश्चित कर लिया है, और कई विषयों में रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया अभी भी जारी है। ऐसे में यह संख्या जल्द ही 8,000 के आंकड़े को पार कर जाने की प्रबल संभावना है। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने इस सफलता के लिए विश्वविद्यालय के प्रयासों और छात्र हित में लिए गए फैसलों को श्रेय दिया है।

रिकॉर्ड डीडीयू गोरखपुर रिकॉर्ड प्रवेश 2025 का विवरण

डीडीयू में एडमिशन सेल के निदेशक प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्र 2024-25 में पहली बार 7,000 से अधिक विद्यार्थियों (कुल 7,417) को प्रवेश मिला था। इस बार, पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 500 अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है। यह बढ़ोतरी कुल 25 पाठ्यक्रमों में पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा प्रवेश के कारण हुई है। प्रो. सिन्हा ने बताया कि अभी रिक्त सीटों पर प्रवेश जारी है, इसलिए डीडीयू गोरखपुर रिकॉर्ड प्रवेश 2025 की संख्या में और इजाफा होगा।

इन पाठ्यक्रमों में हुआ सीटों पर बड़ा उछाल

कई प्रमुख पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या में महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले वर्ष की तुलना में प्रमुख पाठ्यक्रमों में प्रवेश का विवरण इस प्रकार है:

  • बीफार्म (B.Pharm): पिछले वर्ष 66 की तुलना में इस बार 107 सीटों पर प्रवेश हुआ।
  • बीसीए (आईओटी): पिछले वर्ष के 15 की तुलना में 70 छात्रों ने प्रवेश लिया।
  • बीसीए (एमएलडीएस): 57 की तुलना में 73 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया।
  • बीकॉम (B.Com): 529 की जगह 547 छात्रों ने प्रवेश लिया।
  • बीएससी (B.Sc): 454 की तुलना में 535 छात्रों ने प्रवेश लिया।
  • बीटेक (B.Tech): 371 की तुलना में 449 छात्रों ने प्रवेश लिया।
  • एलएलएम (LLM): 40 की तुलना में 65 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया।

बीए में 2000 से अधिक का प्रवेश और ऑनलाइन काउंसलिंग की भूमिका

स्नातक स्तर के सबसे बड़े कोर्स बीए में इस सत्र 2025-26 में कुल 2043 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है। पिछले वर्ष (2024-25) 1989 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था। प्रो. हर्ष सिन्हा ने इस वृद्धि का मुख्य कारण बताया कि पहली बार बीए में ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश लिया गया। ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश की सुगमता के चलते इस बार अधिक संख्या में छात्रों ने दाखिला लिया।

बीए में पिछले सत्रों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या:

  • सत्र 2023-24: 1739
  • सत्र 2022-23: 2034
  • सत्र 2021-22: 1885

कुलपति का बयान: छात्रों का भरोसा निरंतर बढ़ रहा है

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने डीडीयू गोरखपुर रिकॉर्ड प्रवेश 2025 पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, “एडमिशन सेल के प्रयोगों और प्रयासों, यूजर फ्रेंडली होने, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग व छात्र हित में लिए गए निर्णय के कारण इस सत्र में प्रवेश बढ़े हैं। विश्वविद्यालय छात्र हित में तत्पर है। इससे पता चलता है कि छात्रों का भरोसा विश्वविद्यालय पर निरंतर बढ़ रहा है।”

महत्वपूर्ण तथ्य: वर्षवार डीडीयू प्रवेश

सत्रप्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या
2025-267,911* (रिकॉर्ड)
2024-257,417
2023-246,041
2022-236,480
2021-225,824

*यह संख्या वर्तमान में चल रहे प्रवेशों के साथ 8,000 पार होने की उम्मीद है।

हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

DDUGU news
डीडीयू समाचार कैंपस गो

इतिहास की किताबों से गायब क्रांतिकारियों की दास्तां सुननी हो, तो आज ज़रूर पहुंचें डीडीयू

Gorakhpur: डीडीयू में 25 और 26 सितंबर को 'रिवॉल्यूशनरी मूवमेंट: द मिसिंग पेज फ्रॉम हिस्ट्री' विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय
Go Gorakhpur News - ddu protest
डीडीयू समाचार कैंपस गो

छात्रसंघ चुनाव: दंडवत पदयात्रा करते वीसी दफ्तर पहुंचे छात्र, धक्का-मुक्की, हंगामा

Gorakhpur: डीडीयू में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों ने नारेबाजी करते हुए मंगलवार को दंडवत पदयात्रा निकाली. इंदिरा
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…