एनईआर

दरभंगा-गोमती नगर अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस का शुभारंभ, यात्रियों को मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं

अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस
रेलवे प्रशासन द्वारा दरभंगा-गोमती नगर के बीच नई अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन शुरू। 18 जुलाई को उद्घाटन विशेष ट्रेन, 26 जुलाई से नियमित सेवा। जानें रूट, समय-सारिणी और आधुनिक सुविधाएं।

गोरखपुर: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दरभंगा और गोमती नगर के बीच एक नई अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू किया जा रहा है। इस प्रीमियम गैर-वातानुकूलित श्रेणी की ट्रेन का उद्घाटन 18 जुलाई, 2025 (शुक्रवार) को 05561 दरभंगा-गोमती नगर उद्घाटन विशेष गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा।

नियमित संचालन और समय-सारिणी: नियमित रूप से, 15561/15562 दरभंगा-गोमती नगर-दरभंगा अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचलन दरभंगा से 26 जुलाई, 2025 से प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा। वहीं, गोमती नगर से वापसी यात्रा 27 जुलाई, 2025 से प्रत्येक रविवार को होगी।

उद्घाटन विशेष गाड़ी का समय (18 जुलाई, 2025): 05561 दरभंगा-गोमती नगर उद्घाटन विशेष गाड़ी 18 जुलाई, 2025 शुक्रवार को दरभंगा से सुबह 11:45 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, घोड़ासहन, रक्सौल, सिकटा, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर (रात 21:05 बजे), बस्ती, मनकापुर, अयोध्या धाम जं. और अयोध्या कैंट होते हुए अगले दिन सुबह 04:05 बजे गोमती नगर पहुँचेगी। इस उद्घाटन विशेष गाड़ी में कुल 22 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें 02 एल.एस.एल.आर.डी., 11 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी और 01 पैंट्रीकार कोच शामिल हैं।

नियमित ट्रेन 15561 दरभंगा-गोमती नगर (प्रत्येक शनिवार, 26 जुलाई से): यह ट्रेन दरभंगा से दोपहर 15:00 बजे प्रस्थान करेगी और कमतौल (15:24 बजे), जनकपुर रोड (15:42 बजे), सीतामढ़ी (16:15 बजे), बैरगनिया (16:40 बजे), घोड़ासहन (17:03 बजे), रक्सौल (17:50 बजे), सिकटा (18:13 बजे), नरकटियागंज (19:30 बजे), हरिनगर (19:49 बजे), बगहा (20:17 बजे), कप्तानगंज (22:02 बजे), गोरखपुर (23:25 बजे), बस्ती (00:34 बजे), मनकापुर (01:30 बजे), अयोध्या धाम जं. (02:35 बजे) तथा अयोध्या कैंट (03:00 बजे) होते हुए सुबह 05:30 बजे गोमती नगर पहुँचेगी।

नियमित ट्रेन 15562 गोमती नगर-दरभंगा (प्रत्येक रविवार, 27 जुलाई से): वापसी यात्रा में, यह ट्रेन गोमती नगर से सुबह 08:15 बजे प्रस्थान करेगी। यह अयोध्या कैंट (10:30 बजे), अयोध्या धाम जं. (11:05 बजे), मनकापुर (12:16 बजे), बस्ती (13:11 बजे), गोरखपुर (15:05 बजे), कप्तानगंज (15:33 बजे), बगहा (17:52 बजे), हरिनगर (18:10 बजे), नरकटियागंज (18:50 बजे), सिकटा (19:17 बजे), रक्सौल (19:55 बजे), घोड़ासहन (20:42 बजे), बैरगनिया (21:10 बजे), सीतामढ़ी (22:05 बजे), जनकपुर रोड (22:32 बजे) तथा कमतौल (22:47 बजे) होते हुए अगले दिन देर रात 00:40 बजे दरभंगा पहुँचेगी।

आधुनिक यात्रा सुविधाएं: अमृत भारत एक्सप्रेस यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा प्रदान करने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसमें मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, आरामदायक सफर के लिए एयर स्प्रिंग बॉडी, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, स्वच्छ दिव्यांगजन-अनुकूल प्रसाधन, सुरक्षा के लिए फायर डिटेक्शन सिस्टम, टॉक-बैक यूनिट और आधुनिक प्रकाश व्यवस्था जैसी उन्नत यात्रा सुविधाएं उपलब्ध हैं। नियमित ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 12, एल.एस.एल.आर.डी. के 02 तथा सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।

यह नई सेवा दरभंगा और गोमती नगर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बेहतर और सुविधाजनक विकल्प प्रदान करेगी।

हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक