सिटी सेंटर जीएमसी

18003092090 पर कॉल कीजिए, मलबा उठाने वाली गाड़ी पहुंच जाएगी

Go Gorakhpur News
Go Gorakhpur News

Gorakhpur: निर्माण और विध्वंस से निकलने वाले मलबा के निस्तारण को नगर निगम ने और आसान बना दिया है. बेड़े में दो और गाड़ियों को शामिल करने के साथ ही टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है.

मलबा उठान के लिए 800 किलोग्राम से अधिक पेलोड क्षमता की दो मैजिक गाड़ियों की खरीद की गई हैं. इन 02 मैजिक की खरीद पर 17.80 लाख रुपए की धनराशि खर्च की गई है. प्रभारी नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्र ने बताया कि दोनों मैजिक में एक बार में 1300 किलोग्राम मलबा लोड किया जा सकेगा. इन गाड़ियों को गलियों में भी आसानी से भेजा जा सकेगा. मलबा उठाने के लिए इन मैजिक में हैवी ड्यूटी डबल हाईड्रोलिक सिस्टम लगाया गया है.

गोरखपुर नगर निगम महेसरा में 50 टन प्रतिदिन की क्षमता का निर्माण एवं बिध्वंस मलबा निस्तारण प्लांट (सीएंडडी वेस्ट प्लांट) का संचालन कर रहा है. प्लांट में मलबा से कई तरह के उत्पाद बनाए जा रहे हैं. निर्माण एवं बिध्वंस से निकलने वाले मलबा का टोल फ्री नम्बर 18003092090 पर कॉल कर निस्तारण कराया जा सकता है. सहायक नगर आयुक्त अविनाश प्रताप सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे निर्माण एवं बिध्वंस से को इधर-उधर फेंक के बजाय टोल फ्री नंबर पर इसकी सूचना दें. वाहन से मलबा को निस्तारित कराया जाएगा. 

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन