Gorakhpur: नगर निगम की ओर से कराए जा रहे जीआईएस सर्वे के बाद जारी नोटिस पर अगर आपत्ति है तो आज जोनल कार्यालयों में शिविर लगेंगे. निगम के सभी अधिकारी व कर्मचारी शिविर में उपस्थित रहेंगे. आपत्ति पर तत्काल निस्तारण होगा. जिन आपत्तियों पर तत्काल निस्तारण संभव नहीं होगा, उनको जांच कराने के बाद निस्तारित किया जाएगा.
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय ने बताया कि 17 नवम्बर को सभी जोन में पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक शिविर लगेंगे. जोन 01 व 03 का शिविर नगर निगम के नये सभाकक्ष में आयोजित होगा. जोन 02 का शिविर लालडिग्गी स्थित जोनल कार्यालय में तथा जोन 04 का शिविर नेताजी सुभाष चंद्र बोष नगर स्थित जोनल कार्यालय में आयोजित होगा. जोन 05 का शिविर शाहपुर थाना के पास स्थित जोनल कार्यालय में लगेगा. श्री राय ने लोगों से अपील किया कि जिनको जीआईएस की नोटिस पर आपत्ति है वे शिविर में आकर निस्तारण जरूर कराएं.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
Consumers Right: गोरखपुर शहर में अगर खरीदारी का पक्का बिल न दे दुकानदार तो यहां करें शिकायत
यूपी के नये ‘नोएडा’ और ‘ग्रेटर नोएडा’ की कहानी जानते हैं आप?
ओवरस्पीड ने एक झटके में ले ली पांच लोगों की जान, मोहद्दीपुर में देर रात हुई भीषण दुर्घटना
संस्कृत अनुवाद करने वाली टीम का हिस्सा होना मेरे लिए गौरव की बात: डॉ. अतुल
गोरखपुर में बन रहा भव्य कन्वेंशन सेंटर, खासियत जानकर चौंक जाएंगे आप
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.