We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

चौरीचौरा थाना समाज

शव यात्रा रोक युवक को जिंदा करने का किया दावा, एक घंटे बाद क्या हुआ…

Gorakhpur Crime News

Gorakhpur/Funeral procession stopped claiming to revive the deceased: चौरीचौरा थाना इलाके के बरही भरटोलिया निवासी लोरिक राजभर की बीमारी से मौत हो गयी. परिवार के लोग दाह संस्कार के लिए लेकर जा रहे थे. रास्ते में युवक व दो महिलाओं ने शव को रोककर जिन्दा करने का दावा किया और झाड़फूंक करने लगी. अंधविश्वास का आलम रहा कि किसी ने इन्हें रोका टोका नहीं. इस दौरान किसी ने पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पुलिस पहुंची और युवक व दो महिलाओं को हिरासत में लेकर शव को दाह संस्कार के लिए भेज दिया. 

ग्राम सभा बरही (भरटोलिया) निवासी मृतक लोरीक राजभर का शव ग्रामीणों द्वारा दाह संस्कार करने के लिए जा रहे थे. अभी गांव के बाहर तक ही पहुंचे थे कि एक टैम्पो में सवार एक युवक तथा दो महिलाए पहुंची. तीनों लोगों द्वारा शव को रोक दिया गया. ये लोग मृत युवक को जिन्दा करने का दावा करने लगे. लोग उनकी बातों में आ गए और शव को जमीन पर रख दिया. युवक द्वारा शव को पूरब पश्चिम की दिशा में रखवा कर एक किताब निकाल कर उसे पढ़ने लगा तथा दोनो महिलाएं शव के पास दक्षिण दिशा में बैठकर प्रार्थना करने लगी. करीब एक घंटा बिताने के बाद जब जीवित होने की कोई संभावना नहीं दिखा तो कुछ लोगों ने विरोध किया तो कुछ लोगों द्वारा इंतजार करने की बात बोला गया.

इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दिया. सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा ने परिजनों से शव का दाह संस्कार करने के लिए भेजा दिया गया. पुलिस ने मौके से एक युवक व दो महिलाओ को टैम्पो सहित कब्जे में लेकर थाने चली गई.



गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

Go Gorakhpur News
समाज

बिजली कटने का मैसेज भेजकर चल रहा ठगी का धंधा

एक उपभोक्ता के पास पहुंचे मैसेज का स्क्रीनशॉट   गोरखपुर में इन दिनों आनलाइन ठगों का ऐसा गिरोह सक्रिय है
समाज

लोक निर्माण विभाग में नौकरी के नाम पर हड़पे साढ़े छह लाख

GO GORAKHPUR: रोजगार दफ्तर में मिले एक जालसाज से युवक को लोक निर्माण विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…