खेल समाचार

राष्ट्रीय बालिका थ्रो बॉल प्रतियोगिता का गोरखपुर में हुआ भव्य आगाज, पहले दिन यूपी की टीमों का रहा दबदबा

राष्ट्रीय बालिका थ्रो बॉल प्रतियोगिता का गोरखपुर में हुआ भव्य आगाज, पहले दिन यूपी की टीमों का रहा दबदबा

Last Updated on September 22, 2025 9:02 AM by गो गोरखपुर ब्यूरो

गोरखपुर में शुरू हुई सीआईएससीई की राष्ट्रीय बालिका थ्रो बॉल प्रतियोगिता में 15 राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं। पहले दिन हुए 28 मुकाबलों में यूपी की टीमों का दबदबा रहा। जानिए इस रोमांचक प्रतियोगिता के पहले दिन के सभी परिणाम और मुख्य बातें।

गोरखपुर: (CISCE National Girls’ Throwball Competition) सीआईएससीई की राष्ट्रीय बालिका थ्रो बॉल प्रतियोगिता का शानदार आगाज रविवार को गोरखपुर के सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में हुआ। स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज की मेजबानी में आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर के 15 राज्यों से आई टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन कुल 28 रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिनमें मेजबान उत्तर प्रदेश की टीमों ने अपने शानदार प्रदर्शन से दबदबा बनाया। उद्घाटन मुकाबला अंडर-19 वर्ग में उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के बीच खेला गया, जिसमें यूपी ने पश्चिम बंगाल को 15-04 और 15-02 से आसानी से हराकर शानदार शुरुआत की।

उद्घाटन समारोह और अतिथियों का स्वागत

प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तर प्रदेश खेल कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष विभ्राट कौशिक और भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेल भावना के महत्व पर जोर दिया। इस दौरान स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज के संस्थापक राजीव गुप्ता, डेविड शिरिल, प्रधानाचार्य अपनीत गुप्ता, निदेशक जय गुप्ता और राजवंश गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

पहले दिन खेले गए मुकाबले और परिणाम

प्रतियोगिता के पहले दिन तीनों आयु वर्गों (अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19) में कुल 28 मैच खेले गए, जिनमें कई टीमों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

  • अंडर-14 वर्ग: इस वर्ग में उत्तर प्रदेश ने केरल को 15-04, 15-02 और तमिलनाडु को 15-09, 15-12 से हराया। वहीं, अन्य मुकाबलों में आंध्र प्रदेश-तेलंगाना ने नॉर्थ वेस्ट को, तमिलनाडु ने केरल को, कर्नाटक-गोवा ने बिहार-झारखंड को, केरल ने नॉर्थ वेस्ट को, महाराष्ट्र ने पश्चिम बंगाल को और तमिलनाडु ने आंध्र प्रदेश को हराया।
  • अंडर-17 वर्ग: इस वर्ग में भी उत्तर प्रदेश की टीम ने बिहार को सीधे सेटों में 2-0 से पराजित किया। अन्य मैचों में आंध्र प्रदेश ने पश्चिम बंगाल को, कर्नाटक ने केरल को, महाराष्ट्र ने बिहार को, तमिलनाडु ने मध्य प्रदेश को, नॉर्थ वेस्ट ने मध्य प्रदेश को, महाराष्ट्र ने आंध प्रदेश को और कर्नाटक ने तमिलनाडु को सीधे सेटों में हराया।
  • अंडर-19 वर्ग: इस वर्ग में उत्तर प्रदेश ने पश्चिम बंगाल और बिहार दोनों को 2-0 के सीधे सेटों में हराया। अन्य रोमांचक मैचों में तमिलनाडु ने केरल को, आंध्र प्रदेश ने महाराष्ट्र को, कर्नाटक ने बिहार को, आंध्र प्रदेश ने मध्य प्रदेश को, महाराष्ट्र ने केरल को और तमिलनाडु ने महाराष्ट्र को पराजित किया। तीन सेटों तक चले एक कड़े मुकाबले में पश्चिम बंगाल ने बिहार को 2-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

प्रतियोगिता के पहले दिन की मुख्य बातें

तथ्यविवरण
प्रतियोगिता का नामसीआईएससीई राष्ट्रीय बालिका थ्रो बॉल प्रतियोगिता
मेजबानस्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज, गोरखपुर
स्थानसैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर
प्रतिभागी राज्य15
पहले दिन खेले गए मैच28
उद्घाटन मैच का विजेताउत्तर प्रदेश (अंडर-19)

हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

गो गोरखपुर न्यूज़
खेल समाचार

पूर्वोत्तर रेलवे के वे खिलाड़ी जिनपर है हमें नाज़

Gorakhpur: पूर्वांचल की धरती ऐसे खिलाड़ियों की जन्मभूमि और कर्मभूमि रही है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते हैं. बैडमिंटन
खेल समाचार

सात खिलाड़ियों और एक कोच का चयन भारतीय रेलवे हैंडबॉल टीम में

GO GORAKHPUR: एनई रेलवे के सात खिलाड़ियों और एक कोच का चयन भारतीय रेलवे हैंडबॉल टीम के लिए किया गया है.
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…