• भक्त प्रहलाद की आरती उतारकर मुख्यमंत्री ने खेली फूलों की होली

  • पांडेयहाता की होलिका दहन शोभायात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री

Go Gorakhpur - chief-minister-yogi-adityanath-holika-dahan-message
पाण्डेयहाता में होलिका दहन उत्सव समिति की ओर से आयोजित होलिका दहन शोभायात्रा में मौजूद सीएम योगी आदित्यनाथ.

Gorakhpur News: गोरक्षपीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी नागरिकों को होली की शुभकामनाएं देते कहा कि हमारे पर्व एवं त्योहार सौहार्द, शांति और समता के प्रतीक होने चाहिए. कहीं कोई भेदभाव न हो, सभी एकजुट रहें. यही होली का भी संदेश है. शक्तिशाली समाज और समर्थ राष्ट्र के लिए आवश्यक है कि समाज में किसी भी प्रकार का भेदभाव न रहे. सबके बीच मतभेद समाप्त हो.

सीएम योगी रविवार शाम शहर के पाण्डेयहाता में होलिका दहन उत्सव समिति की ओर से आयोजित होलिका दहन शोभायात्रा के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने भक्त प्रहलाद की आरती उतार कर फूलों की होली भी खेली. उन्होंने कहा कि जब हम एकजुटता की भावना से देश हित के लिए सक्रिय होते हैं तो पर्व-त्योहारों के उमंग और उत्साह का लाभ अनंत काल के लिए प्राप्त होता है. उन्होंने कहा कि होलिका दहन में यह संदेश निहित है कि अन्यायी और अत्याचारी कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो, उसका अंत सुनिश्चित होता है.

Holi 2024 Playlist: रंगों के त्योहार का जश्न मनाने के लिए 20 ट्रेंडिंग गाने, होली के दिन के लिए सहेजकर रख लें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि ने होली जैसे पर्व हजारों वर्षों की विरासत हैं. सतयुग के जिस कालखंड को जिसे दुनिया जानती तक नहीं, उसे हम संजोते हुए अगली पीढ़ी को सौंपते हैं. हमारा दायित्व है कि हम विरासत का संरक्षण करते हुए पर्व पर परम्पराओं की पवित्रता बनाए रखें. सीएम योगी ने होलिका दहन उत्सव समिति की इस बात के लिए सराहना की कि यह समिति 97 वर्षों से विरासत को संजोकर आगे बढ़ रही है. उन्होंने लंबे समय तक समिति का नेतृत्व करने वाले स्मृति शेष ओमप्रकाश पटवा को भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी.

By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.