Follow us
Vehicle Fitness online Checking: अब आपको वाहन की फिटनेस के नाम पर यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के जुर्माने से परेशान नहीं होना पड़ेगा. परिवहन विभाग ने अपनी वेबसाइट पर वाहन फिटनेस की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करा दी है, जिससे आप खुद ही अपने वाहन की फिटनेस जांच अवधि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और समय से पहले फिटनेस करा सकते हैं.
यह सुविधा इसलिए शुरू की गई है ताकि लोग वाहनों की फिटनेस पर विशेष ध्यान दें और समाप्ति से पहले फिटनेस करा सकें. जनवरी में सड़क सुरक्षा माह के दौरान लोगों को यातायात नियमों की शपथ दिलाई गई और स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम भी हुए, लेकिन फिर भी सबसे ज्यादा जुर्माना वाहनों की फिटनेस को लेकर ही लगाया गया.
अपने वाहन की फिटनेस चेक करने के लिए आपको परिवहन विभाग की वेबसाइट पर सिटीजन लॉगिन पर जाकर आईडी और पासवर्ड की मदद से एकाउंट बनाना होगा. इसके बाद आप जिस वाहन की फिटनेस जानना चाहते हैं, उसका नंबर डालकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
परिवहन विभाग का मानना है कि अगर लोग अपने वाहन की फिटनेस के प्रति जागरूक होंगे तो दुर्घटनाओं में कमी आएगी. ऑनलाइन सुविधा से लोगों में जागरूकता आएगी और वे समय पर अपने वाहन की फिटनेस करा सकेंगे.