काम की बात

अब वाहन की फिटनेस खुद ऑनलाइन चेक करें, जुर्माने से बचें

अब वाहन की फिटनेस खुद ऑनलाइन चेक करें, जुर्माने से बचें

Follow us

अब वाहन की फिटनेस खुद ऑनलाइन चेक करें, जुर्माने से बचें
अब वाहन की फिटनेस खुद ऑनलाइन चेक करें, जुर्माने से बचें

Vehicle Fitness online Checking: अब आपको वाहन की फिटनेस के नाम पर यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के जुर्माने से परेशान नहीं होना पड़ेगा. परिवहन विभाग ने अपनी वेबसाइट पर वाहन फिटनेस की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करा दी है, जिससे आप खुद ही अपने वाहन की फिटनेस जांच अवधि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और समय से पहले फिटनेस करा सकते हैं.

यह सुविधा इसलिए शुरू की गई है ताकि लोग वाहनों की फिटनेस पर विशेष ध्यान दें और समाप्ति से पहले फिटनेस करा सकें. जनवरी में सड़क सुरक्षा माह के दौरान लोगों को यातायात नियमों की शपथ दिलाई गई और स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम भी हुए, लेकिन फिर भी सबसे ज्यादा जुर्माना वाहनों की फिटनेस को लेकर ही लगाया गया.

अपने वाहन की फिटनेस चेक करने के लिए आपको परिवहन विभाग की वेबसाइट पर सिटीजन लॉगिन पर जाकर आईडी और पासवर्ड की मदद से एकाउंट बनाना होगा. इसके बाद आप जिस वाहन की फिटनेस जानना चाहते हैं, उसका नंबर डालकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

परिवहन विभाग का मानना है कि अगर लोग अपने वाहन की फिटनेस के प्रति जागरूक होंगे तो दुर्घटनाओं में कमी आएगी. ऑनलाइन सुविधा से लोगों में जागरूकता आएगी और वे समय पर अपने वाहन की फिटनेस करा सकेंगे.

रिसर्च टीम

रिसर्च टीम

About Author

गो-गोरखपुर की रिसर्च टीम गोरखपुर अंचल के इतिहास, भूगोल, साहित्य, कला-संस्कृति, समाज पर केंद्रित आलेख ढेर सारे दस्तावेजों के अध्ययन के आधार पर तैयार करती है. तथ्यों के संकलन के क्रम में हम शहर के जानकार लोगों से बातचीत भी करते हैं. ऐसे आलेखों के पीछे पूरी टीम का सहयोग होता है, लिहाजा साझा श्रेय 'रिसर्च डेस्क' के नाम है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन