मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की गई शिकायत के बाद नगर निगम अब एक्शन मोड में आ गया है. धर्मशाला बाजार में अवैध कब्जा कर किए गए व्यावसायिक निर्माण पर अब बुलडोजर चलाने की तैयारी शुरू हो गई है. अपर नगर आयुक्त ने एक सप्ताह में निर्माण ध्वस्त करने या पक्ष-साक्ष्य रखने का समय दिया है. इस अवधि में अवैध निर्माण ध्वस्त नहीं कराया गया या संतोषजनक साक्ष्य नहीं दिया गया तो निगम निर्माण को ध्वस्त करा देगा. अपर नगर आयुक्त ने जारी आदेश में कहा है कि अतिक्रमणकारी द्वारा नगर निगम की सम्पत्ति पर दुकानों का निर्माण करा लिया गया है, जबकि नगर निगम द्वारा उस जमीन को किराये पर दिये जाने के संबंध में कोई पत्रावली उपलब्ध नहीं है.
धर्मशाला बाजार पार्षद बबलू प्रसाद गुप्ता उर्फ छट्ठी लाल द्वारा इस मामले की नगर निगम के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गयी थी. लेकिन मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद सपा नेता व पूर्व महापौर प्रत्याशी राहुल गुप्ता के पिता को नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है कि अगर सप्ताह भीतर निर्माण नहीं गिराया गया तो निगम खुद बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जा हटाएगा. पार्षद की ओर से की गई शिकायत में कहा गया था कि धर्मशाला बाजार में नगर निगम की कीमती जमीन पर अवैध कब्जा कर व्यावसायिक निर्माण करा लिया गया है, जिससे नगर निगम आर्थिक क्षति हो रही है.
-
गोरखपुर महोत्सव 2026 का भव्य समापन, सीएम योगी ने 6 विभूतियों को ‘गोरखपुर गौरव’ से नवाजा
-
Gorakhpur Budget 2025-26: सीएम सिटी में सड़कों और नालों के लिए खुलेगा खजाना, नगर निगम का बजट देख गदगद हुए लोग
-
गोरखपुर समाचार: आज की प्रमुख सुर्खियां: एक नजर में जानें गोरखपुर शहर की हर खबर