उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में 8 श्रद्धालुओं की जान चली गई। जाहरवीर के दर्शन के लिए राजस्थान जा रहे ये लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार थे, जिसे एक अनियंत्रित कंटेनर ने टक्कर मार दी।
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 43 अन्य घायल हो गए। यह दर्दनाक घटना देर रात 02:10 बजे अरनिया बाईपास पर तब हुई, जब एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी।
दुर्घटना का कारण और यात्रियों का विवरण
दुर्घटना के समय, ट्रैक्टर-ट्रॉली में कुल 61 लोग सवार थे। ये सभी कासगंज जिले के रफातपुर गाँव के निवासी थे और राजस्थान स्थित जाहरवीर (गोगाजी) के दर्शन के लिए जा रहे थे। बताया जाता है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को डबल डेकर बनाया गया था। धान की भूसी लादकर जा रहा कंटेनर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराया, जिससे वह पलट गई और यह हादसा हुआ।
मृतकों और घायलों की सूची
इस दुखद हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक बच्चा और दो महिलाएं शामिल हैं। मृतकों की पहचान ईयू बाबू (ट्रैक्टर चालक), रामबेटी, चांदनी, घनीराम, मोक्षी, शिवांश, योगेश और विनोद के रूप में हुई है।
Read ……सिर्फ 50 रुपये में घर बैठे पाएं ATM जैसा आधार कार्ड! जानें UIDAI का नया तरीका
हादसे में कुल 43 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में रघुवीर, हरिसिंह, प्रिंस, मूलचन्द, दिव्या, शकुंतला, पातीराम, मुस्कान, रजनीश, जितेन्द्र, पूरन सिंह, कमल, रेशम देवी, आकाश, शिवचरण, रामचरण, आन्या, संध्या, कन्छा, रमेश चन्द्र, अजय मोर्या, भूदेवी, लेखराज, सुरेन्द्र, प्रमोद, मौसम, खुशबू, गनेश, जशोदा, खेमकरण, लक्ष्मी, भानू, सचिन, विजय, क्षय सिंह, नीरज, अर्चना, बाबूराम, उमाशंकर, पार्वती, रूबी, संदीप और खेमकरन शामिल हैं।
प्रशासनिक कार्रवाई और उपचार
घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों को तत्काल कैलाश खुर्जा, सीएचसी जटिया और सीएचसी मुनि अस्पतालों में प्राथमिक उपचार के लिए पहुँचाया गया। गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। वर्तमान में 10 घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में, 10 का जिला अस्पताल बुलंदशहर में, और 23 का इलाज कैलाश अस्पताल खुर्जा में चल रहा है।