कैंपस शिक्षा

शरद महोत्सव समापन: ADG अशोक मुथा जैन ने कहा, ‘सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं’

शरद महोत्सव समापन: ADG अशोक मुथा जैन ने कहा, 'सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं'

गोरखपुर: बुद्धा ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन, गीडा गोरखपुर में आयोजित शरद महोत्सव के अंतिम दिन नव प्रवेशित छात्रों के सम्मान में एक भव्य फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गोरखपुर नगर के पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी, आई.पी.एस. ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और छात्रों को संबोधित करते हुए जीवन में अनुशासन एवं संयम के महत्व को सर्वोपरि बताया। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में परिश्रम, लगन और संघर्ष करने वाला ही भविष्य में उन्नति के शिखर पर शोभायमान होता है। समापन सत्र में मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अशोक मुथा जैन और उद्योगपति एवं समाजसेवी वैभव सर्राफ ने मिस्टर फ्रेशर एवं मिस फ्रेशर को क्राउन पहनाकर सम्मानित किया।

विज्ञापन

पुलिस अधीक्षक नगर ने किया शुभारंभ सत्र का उद्घाटन

फ्रेशर पार्टी के शुभारंभ सत्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि अभिनव त्यागी आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर एवं अध्यक्षता कर रहे डॉ. रजत अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में एसपी अभिनव त्यागी ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि अभी आपका किया गया समय का सदुपयोग भविष्य को सुरक्षित करने में सहायक होगा। उन्होंने छात्र जीवन को अनुशासन एवं संयम का पाठ पढ़ाने वाला बताते हुए छात्रों को पूरी ईमानदारी और मेहनत से आगे बढ़ने की सीख दी।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बाँधा समां, चुने गए मिस्टर एवं मिस फ्रेशर

नवप्रवेषित छात्रों द्वारा फ्रेशर पार्टी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इनमें नृत्य, समूह नृत्य, गायन, समूह गायन, मिमिक्री, ड्रामा, फैशन शो और रैंप वॉक शामिल थे। फ्रेशर पार्टी का मुख्य आकर्षण मिस्टर फ्रेशर एवं मिस फ्रेशर का चुनाव रहा, जिसमें बुद्धा ग्रुप के प्रत्येक संस्थानों के विभिन्न छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। समापन सत्र के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक अशोक मुथा जैन और उद्योगपति वैभव सर्राफ ने मिस्टर फ्रेशर एवं मिस फ्रेशर को क्राउन पहनाकर सम्मानित किया।

अपर पुलिस महानिदेशक ने दिया सफलता का मंत्र

समापन सत्र के मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अशोक मुथा जैन ने छात्रों को संबोधित करते हुए सफलता का मूल मंत्र दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता और मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है। उन्होंने छात्रों को जितना नम्र एवं विनम्र रहने की सलाह दी, उतना ही ज्ञान अर्जित करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्रों में सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं, जिससे उनमें आत्मविश्वास एवं मनोबल की वृद्धि होती है। उद्योगपति एवं समाजसेवी वैभव सर्राफ ने विश्वास व्यक्त किया कि बी.आई.टी. संस्थान में आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रतिभा करने वाले छात्र-छात्राएं भविष्य में अग्रणी मुकाम प्राप्त करेंगे।

विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

शरद महोत्सव के अंतिम दिवस समापन सत्र से पहले दिनों में आयोजित हुई विभिन्न प्रतिस्पर्धा एवं प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। विजेता प्रतिभागी जिनके नाम हैं:

  • रानू राय
  • रिंकी पटेल
  • शुभ जायसवाल
  • आयुष त्रिपाठी
  • प्रतिमा सिंह
  • साहिल शेख
  • आदित्य कुमार गोड
  • अभिषेक कुमार चैधरी
  • शिवांश द्विवेदी
  • आदित्य सिंह

संस्थान के अध्यक्ष डॉ. आर. ए. अग्रवाल एवं सचिव डॉ. रजत अग्रवाल ने अतिथियों और गणमान्य जनों का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया।

इस अवसर पर कालेज के निदेशक (प्रशासन) दीपक अग्रवाल, निदेशक एच.आर. संतोष त्रिपाठी, निदेशक बी.आई.टी. डा. रुप रंजन, निदेशक फार्मेसी डा. आशीष सिंह, निदेशक मैनेजमेंट डा. अभिषेक त्रिपाठी, निदेशक डिप्लोमा अभिनव श्रीवास्तव, ई. अंकुर कुमार, सी.टी.ओ विजय कुमार श्रीवास्वत, प्रो. अवधेश तिवारी, मो. एहराज सिद्धीकी, नेहा श्रीवास्तव, अंकित पाण्डेय, पिंकी पाण्डेय, जूही पाण्डेय, सौम्या पान्डेय सहित सभी सहयोगियों का विशेष योगदान रहा।


हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक