टेक

BSNL की होम डिलीवरी: अब घर बैठे मिलेगा नया सिम कार्ड, जानें कैसे करें ऑर्डर

BSNL की होम डिलीवरी: अब घर बैठे मिलेगा नया सिम कार्ड, जानें कैसे करें ऑर्डर

Last Updated on September 20, 2025 11:59 AM by गो गोरखपुर ब्यूरो

BSNL ने शुरू की सिम कार्ड की होम डिलीवरी सेवा। अब घर बैठे ऑनलाइन नया सिम कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं और KYC भी घर पर ही पूरी होगी। जानें कैसे करें अप्लाई और BSNL के नए प्लान के बारे में।

BSNL’s SIM at your Doorstep: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपनी सेवाओं को अपग्रेड करते हुए एक नई पहल शुरू की है। अब उपभोक्ता घर बैठे ही अपना नया BSNL सिम कार्ड ऑर्डर कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि कंपनी ने सिम कार्ड की होम डिलीवरी और घर पर ही KYC पूरा करने की सुविधा शुरू कर दी है। यह सुविधा पूरे देश में उपलब्ध है, जिससे लोग कुछ ही क्लिक में सिम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। यह कदम BSNL को निजी टेलीकॉम कंपनियों की प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ाएगा।

घर बैठे ऐसे करें BSNL सिम कार्ड का ऑर्डर

BSNL सिम कार्ड की होम डिलीवरी के लिए प्रक्रिया काफी सरल है। सबसे पहले, आपको BSNL की आधिकारिक वेबसाइट (bsnl.co.in) पर जाना होगा। वेबसाइट के होमपेज पर, ‘BSNL’s SIM at your Doorstep’ का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करते ही एक फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें आपको अपना पिन कोड, नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद, आपको प्रीपेड या पोस्टपेड कनेक्शन का चयन करना होगा। सभी जानकारी भरने और सत्यापित करने के बाद, फॉर्म को सबमिट कर दें। इन आसान स्टेप्स के बाद, आपका सिम कार्ड ऑर्डर हो जाएगा और जल्द ही एक डिलीवरी एग्जीक्यूटिव इसे आपके घर तक पहुंचा देगा।

डाकघरों में भी उपलब्ध होंगे BSNL सिम कार्ड

BSNL ने अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए भारतीय डाक के साथ भी एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत, भारतीय डाक देशभर में फैले अपने 1.65 लाख से अधिक डाकघरों के जरिए BSNL के सिम कार्ड की बिक्री करेगा। यह सुविधा उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद होगी जो ऑनलाइन ऑर्डर करने में सहज नहीं हैं। इसके अलावा, डाकघरों में BSNL सिम कार्ड के लिए रिचार्ज की सुविधा भी उपलब्ध होगी, जिससे ग्राहकों को और अधिक आसानी होगी।

BSNL ने लॉन्च किया नया सस्ता रिचार्ज प्लान

BSNL ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए एक किफायती रिचार्ज प्लान भी पेश किया है। ₹199 की कीमत वाला यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को असीमित वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और रोजाना 2GB इंटरनेट डेटा मिलेगा। यह प्लान उन उपभोक्ताओं के लिए एक बढ़िया विकल्प है जो कम कीमत में अधिक डेटा और कॉलिंग की सुविधा चाहते हैं।

हमें फॉलो करें

Tech Desk

Tech Desk

About Author

Tech Desk आपके लिए लेकर आती है मोबाइल, लैपटॉप, गेमिंग, आटोमोबाइल से जुड़े ताज़ा अपडेट और आफर्स. 'मार्केट में नया क्या है' से लेकर 'व्हिच ओल्ड इज़ रीयली गोल्ड' — तक के टॉपिक्स पर हम काम के रीव्यूज़ आप तक पहुंचाते हैं — पूरी रिसर्च के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

टेक

अगर आपने गूगल से डोमेन खरीदा है तो इसे ज़रूर पढ़ें

Tech Desk Important changes to your Google Domains account: अगर आपने गूगल से डोमेन खरीदा है तो आपके लिए यह
टेक

ऑनलाइन पेमेंट में बड़ा अपडेट लेकर आ रहा वॉट्सऐप पेमेंट, जानिए क्या है फीचर

TECH NEWS: वॉट्सऐप से भुगतान के लिए अब उसके अपने पेमेंट के अलावा बाकी अन्य यूपीआई, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…