अपडेट

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मशरूम की सब्जी खाने से 40 छात्र बीमार, फूड पॉइजनिंग की आशंका

बीआरडी मेडिकल कॉलेज
बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में मशरूम की सब्जी खाने से 40 छात्र बीमार। फूड पॉइजनिंग की आशंका, प्राचार्य ने बताया मामूली दिक्कत। जानें पूरी खबर...

गोरखपुर: गोरखपुर स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज के न्यू यूजी छात्रावास में मशरूम की सब्जी खाने से लगभग चालीस छात्र बीमार पड़ गए। शुरुआत में छात्रों ने इसे सामान्य तौर पर लिया, लेकिन रविवार रात कई छात्रों की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। अधिकांश लोग इसे फूड पॉइजनिंग से जोड़ रहे हैं, जबकि कुछ इसे एलर्जी का मामला बता रहे हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि किसी भी छात्र की हालत गंभीर नहीं है।

न्यू यूजी छात्रावास का मामला, एमबीबीएस के छात्र हुए प्रभावित

यह घटना बीआरडी मेडिकल कॉलेज के न्यू यूजी छात्रावास की है, जहां एमबीबीएस के छात्र रहते हैं। छात्रों के मेस में शनिवार रात उनके निवेदन पर मशरूम की सब्जी बनाई गई थी। खाना खाने के कुछ घंटों बाद ही कुछ छात्रों ने पेट दर्द की शिकायत की, जबकि कुछ को दस्त होने लगे।

प्राचार्य ने लिया संज्ञान, दर्जनों छात्र अस्पताल में भर्ती

रविवार देर शाम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल को घटना की जानकारी मिली। वे तुरंत कई शिक्षकों के साथ न्यू यूजी छात्रावास पहुंचे और छात्रों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। अधिकांश छात्रों ने पेट दर्द और दस्त की शिकायत की, जबकि कुछ को बुखार भी था।

प्राचार्य ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन छात्रों को तुरंत नेहरू चिकित्सालय भिजवाया, जिनकी तबीयत रात में और बिगड़ सकती थी। दर्जनों छात्रों को नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात को भी कुछ छात्रों की तबीयत बिगड़ी थी। जानकारों के अनुसार, 30 से अधिक छात्र इस घटना से प्रभावित हुए हैं।

‘मामूली दिक्कत है, कोई गंभीर समस्या नहीं’: प्राचार्य

इस संबंध में पूछे जाने पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल ने बताया, “मशरूम की सब्जी खाने के बाद न्यू यूजी छात्रावास के कई छात्रों की तबीयत खराब हो गई। मैं खुद छात्रावास और नेहरू चिकित्सालय गया और छात्रों से जानकारी ली। उनकी समस्याओं को सुना। यह मामूली दिक्कत है, कोई गंभीर समस्या नहीं है।”

हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक