शिक्षा

बीआईटी शरद महोत्सव: तकनीकी प्रतिस्पर्धाओं में दिखा कौशल, सचिव डॉ. रजत अग्रवाल ने बढ़ाया हौसला

बीआईटी शरद महोत्सव: तकनीकी प्रतिस्पर्धाओं में दिखा कौशल, सचिव डॉ. रजत अग्रवाल ने बढ़ाया हौसला

गोरखपुर: बीआईटी (बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) गीडा गोरखपुर में आयोजित ‘शरद महोत्सव’ के दूसरे दिन विभिन्न तकनीकी प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं को ‘टेक विजार्ड’ नाम दिया गया था, जिसमें बुद्धा ग्रुप के इंजीनियरिंग, फार्मेसी, प्रबंधन, पॉलिटेक्निक और होटल मैनेजमेंट सहित अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन प्रतिस्पर्धाओं का मुख्य उद्देश्य छात्रों में तकनीकी ज्ञान अर्जित करने और उन्हें नवीन प्रौद्योगिकी से परिचित कराना था। इस दौरान टेक्निकल क्विज, एड मेड, बिजनेस प्लान, वेब डिजाइन, कैड थिंकर, न्यू स्टार्टअप चैलेंज और करेंट अफेयर जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं।

विज्ञापन

तकनीकी प्रतिस्पर्धाओं का स्थलीय निरीक्षण

बुद्धा शरद महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित समस्त तकनीकी प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण संस्थान के सचिव डॉ. रजत अग्रवाल ने किया। उन्होंने प्रत्येक प्रतिभागी छात्र-छात्रा से मिलकर उनका हौसला अफजाई की और उनके प्रयासों की सराहना की। डॉ. अग्रवाल ने इस तरह के आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्रों को वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान स्थापित करने के लिए तकनीकी रूप से सशक्त होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जो तकनीकी रूप से सक्षम नहीं होगा, वह पिछड़ जाएगा।

तकनीकी सशक्तिकरण और विश्वगुरु भारत

मुख्य अतिथि डॉ. रजत अग्रवाल ने अपने संबोधन में भारत की तकनीकी प्रगति पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भारतीयों के पास पूर्वजों द्वारा दिए गए संस्कार और तीक्ष्ण बुद्धि का संयुक्त प्रयोग है, जिससे निश्चित ही भारत विश्व गुरु बनेगा। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि आज पूरा विश्व भारत के कौशल और तकनीक का लोहा मान चुका है, चाहे वह सैन्य क्षेत्र हो, औद्योगिक क्षेत्र हो या चंद्रयान जैसी अंतरिक्ष सफलताएं। उन्होंने छात्रों से अपील की कि इस श्रेष्ठता को निरंतर जारी रखने के लिए उन्हें लगातार नवीन शोध और नवाचार करते रहना चाहिए।

आयोजन में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

बीआईटी संस्थान प्रति वर्ष छात्रों के बौद्धिक और तकनीकी विकास के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। ‘शरद महोत्सव’ के सफल आयोजन में कॉलेज के निदेशक (प्रशासन) दीपक अग्रवाल, निदेशक एचआर संतोष त्रिपाठी, निदेशक बीआईटी डॉ. रूप रंजन, निदेशक फार्मेसी डॉ. आशीष सिंह, निदेशक मैनेजमेंट डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, निदेशक डिप्लोमा अभिनव श्रीवास्तव, ई. अंकुर कुमार, सीटीओ विजय कुमार श्रीवास्वत, अनिल चौधरी, प्रो. अवधेश तिवारी और मो. एहराज सिद्दीकी सहित सभी सहयोगियों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में संस्थान के प्रशासन के साथ-साथ कॉलेज के सभी शिक्षक, कर्मचारी, मीडियाकर्मी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक