Biggest earthquake gorakhpur: गोरखपुर में भीषण भूकंप कब आया था? इस सवाल का जवाब हम-आप अपनी याद के आधार पर ही कर सकते हैं. हमारे समय में कोई ऐसा भूकंप नहीं आया है जिसने भयंकर तबाही मचाई हो. लेकिन आज से लगभग 90 साल पहले जिले में ऐसा भूकंप आया था जिसने तब बड़ी तबाही मचाई थी. रिक्टर पैमाने पर उस भूकंप की तीव्रता 8.1 मापी गई थी. आपको पता होगा कि रिक्टर स्केल पर 6 से अधिक वाले भूकंप कितने खतरनाक होते हैं. इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि तब उस भूकंप ने कितनी तबाही मचाई होगी.
2001 में गुजरात के भुज में आए भूकंप की त्रासदी हमारे जेहन में है. भुज के भूकंप को रिक्टर पैमाने पर 7.7 मापा गया था. अप्रैल 2015 में नेपाल में आए भूकंप की भयानक लहरों को गोरखपुर में खूब महसूस किया गया था. नेपाल में आए उस भूकंप की तीव्रता 7.8 से 8.1 के बीच बताई गई थी. इस सदी के इन दो बड़े भूकंपों के दौरान हुई जनहानि से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि गोरखपुर में 1934 में आए 8.1 की तीव्रता वाले भूकंप ने क्या तबाही मचाई होगी.