Gorakhpur/Blast in Patakha factory in Bhiti Rawat: सहजनवां थाना क्षेत्र के भीटी रावत में फोरलेन के किनारे स्थित कलाम फायर वर्क्स में मंगलवार की शाम एक छोटे सिलिंडर में विस्फोट हो गया, जिससे मकान का शीशा और कुछ दीवारें क्षतिग्रस्त होने के साथ ही रखे पटाखे दगने लगे. फैक्टरी में रखे फायर उपकरणों से तत्काल आग पर और पटाखे में हो रहे विस्फोटों पर काबू पा लिया गया. गनीमत रही कि इस घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ.
भीटी रावत में फोरलेन किनारे कलाम फायर वर्कस के नाम से लाइसेंसी पटाखा फैक्ट्री संचालित होती है. पटाखा बनाने के साथ ही थोक में बिक्री भी की जाती है. मंगलवार की शाम को चार बजे के आसपास सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दहशत में आ गए. विस्फोट के कारण फैक्ट्री की सीमेंट के शेड का कुछ हिस्सा उड़ गया और पीछे के बनी पक्की दीवार भी ध्वस्त हो गई. साथ ही नजदीक में मौजूद पटाखे में विस्फोट होने लगा लेकिन मौजूद संसाधनों से तत्काल आग पर काबू पा लिया गया. विस्फोट के कारण मकान के शीशा भी टूट गया. धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनी गई. घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार आरके कन्नौजिया मौके पहुंचे. उन्होंने बताया कि छोटा सिलेंडर में विस्फोट हुआ था, जिससे लाइसेंसी पटाखा फैक्ट्री की सीमेंट वाली का कुछ हिस्सा टूटा है और पीछे की दीवार गिरी है. कोई जनधन की हानि नहीं है.