सिटी प्वाइंट

गोरखपुर के लक्ष्मी प्रजापति कौन हैं जिनसे प्रधानमंत्री मोदी करेंगे बात

Laxmi Prajapati Gorakhpur

Laxmi Prajapati Gorakhpur

गोरखपुर: औरंगाबाद के रहने वाले लक्ष्मी प्रजापति का चयन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत आनलाइन वार्ता करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से चयनित किया गया है. शुक्रवार की शाम लगभग 6 बजे लक्ष्मी प्रजापति को दिल्ली स्थित पीएमओ कार्यालय से फोन कर बताया गया कि आपका चयन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से बात करने के लिए किया गया है. इतना सुनते ही लक्ष्मी प्रजापति की खुशी का ठिकाना न रहा. गौरतलब है कि लक्ष्मी प्रजापति टेराकोटा मूर्तिकार हैं और टेराकोटा शिल्पियों के स्वयं सहायता समूह के लिए चर्चित हैं.

प्रधानमंत्री से वार्ता की जानकारी मिलते ही गांव के सभी शिल्पकारों में उत्साह का माहौल है. गांव के स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष एवं टेराकोटा शिल्पकार लक्ष्मी प्रजापति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वार्ता की सूचना मिलते ही पंचायत भवन पर तैयारी शुरू कर दी गई है. शनिवार को सुबह से ही गांव में स्थित पंचायत भवन पर पहुंचे अधिकारी पूरे दिन तैयारीयों में लग रहे. कार्यक्रम में शामिल होने वाले ग्रामीणों के लिए परिसर में टेंट कुर्सियां आदि लगाई जाएंगी. अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य टेराकोटा, कृषि, चिकित्सक, बैंक, उज्जवला योजना एव आंगनबाड़ी से सम्बंधित स्टाल लगाये जाएंगे. कार्यक्रम की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है. शनिवार को जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा, खंड विकास अधिकारी आनन्द गुप्त, प्रशिक्षु एजाज अहमद, एडीओ पंचायत सुनील कुमार यादव ने तैयारियों का निरीक्षण किया.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन