यूपी महाकुंभ 2025

महाकुंभ: होटल बुकिंग में बरतें सावधानी, फर्जी वेबसाइट लगा रहीं चपत

गो यूपी न्यूज़

होटल प्रबंधक की शिकायत मिली सही, 54 फर्जी वेबसाइट्स कराईं बंद

Cyber crime

Prayagraj: साइबर अपराधियों ने महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के नामी होटलों की फर्जी वेबसाइट्स बनाकर श्रद्धालुओं से ठगी की है. पुलिस ने एक होटल प्रबंधक की शिकायत पर मामला दर्ज कर 54 फर्जी वेबसाइट्स को बंद कर दिया है.

सिविल लाइंस थाने में दर्ज शिकायत में होटल प्रबंधक ने बताया कि अपराधी होटल के नाम पर फर्जी वेबसाइट और क्यूआर कोड के जरिए रकम वसूल रहे थे. इससे पहले नवंबर में भी महाकुंभ के दौरान टेंट बुकिंग के नाम पर फर्जी वेबसाइट्स के जरिए ठगी हुई थी, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई.

साइबर थाना प्रभारी राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि साइबर अपराधियों ने 50 से अधिक होटलों की फर्जी वेबसाइट बनाई थीं, जिनमें से अब तक 54 बंद की जा चुकी हैं. 44 अन्य संदेहास्पद वेबसाइट्स की जांच की जा रही है.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन