बतकही बात-बेबात

मिरी मजबूरियां क्या पूछते हो…

बतकही-गो गोरखपुर

आज की चर्चा के केंद्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। घटना पूर्वांचलीय समाज से है।
बेहद गरीब परिवार की। मजदूरी करके घर चलाने वाले एक युवक की। लुगाई हामला थी। प्रसव पीड़ा हुई। कोई विकल्प न था। निजी अस्पताल ले गया। गांठ में सिर्फ चार हजार रुपये। अस्पताल ने बिल थमा दिया बीस हजार का। अदा करने को पैसे नहीं थे। अस्पताल का अमानवीय चेहरा सामने था।

इतना मजबूर हुआ कि कलेजे के टुकड़े को बेचने के सिवा कोई चारा नहीं दिखा। जरिए सोशल मीडिया जिला प्रशासन को खबर मिली। सभी सक्रिय। अब जांच और आगे की कारगुजारी चल रही है।

मामला कुशीनगर जनपद में पड़ने वाले गांव बरवापट्टी, दशहवा गांव का है। प्रसूता के चार पुत्र और एक पुत्री पहले से हैं। यह घटना कई सवाल समेटे हुए है। ग्रामीण क्षेत्र राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) से आच्छादित हैं। 1000 आबादी पर एक आशा हैं। इनके बृहद कार्य उद्देश्य हैं। इनमें महिला स्वास्थ्य प्रमुख है। सुरक्षित प्रसव कराने का जिम्मा तो सर्वोपरि। कहां थी आशा? यह कड़ी कैसे टूटी? इसके जैसे तमाम प्रश्न। अब बहुत कुछ जांच के घेरे में।

निजी चिकित्सा सेवाओं का संजाल शहर से लेकर गांवों तक फैला है। अब तो इनके दलाल भी हर की मौजूद हैं। कहीं-कहीं तो सब कुछ तंत्र की जानकारी में होते हुए। एक दौर था, जब चिकित्सा सेवा के केंद्र में मानवीय मूल्य होते थे। अब सब लाभ की संस्कृति में डूबे हुए। पैसे के लिए अस्पतालों की अमानवीयता अब अक्सर सुर्खियों में आ जाती है। आर्थिक रूप से कमजोर के लिए उनके वहां कोई जगह नहीं।

इन अमानवीयों से कहीं आगे तो बच्चा खरीदने वाले निकले। इंसानियत के नाम पर कलंक। जानकारी पुष्ट नहीं। बीस हजार में सौदा किया। लिखा-पढ़ी के दौरान बात खुल गई। खैर, अब तो पुलिस पीछे पड़ी है। कानून हाथ में लिया है, तो शायद अंजाम भी भुगतें।

क्या गुजरती होगी उस मजदूर बेचारे के दिल पर। शायद यही न-

मिरी मजबूरियां क्या पूछते हो…
कि जीने के लिए मजबूर हूं मैं…



  • जगद्गुरु शंकराचार्य का गोरखनाथ मंदिर में हुआ आगमन

    जगद्गुरु शंकराचार्य का गोरखनाथ मंदिर में हुआ आगमन

  • गोरखपुर विश्वविद्यालय में अंतर-छात्रावास प्रतियोगिता का शुभारंभ

    मानवता, भाईचारा और नेतृत्व गुणों को बढ़ाते हैं खेल: प्रो. पूनम टंडन

  • गोरखपुर शहर की इंद्रप्रस्थपुरम कॉलोनी में रविवार रात पशु चोरों की तस्वीर जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई.

    पशु तस्करों, रेकीबाजों ने उड़ाई कॉलोनीवासियों की नींद, सरेशाम घर में घुसा चोर…तो तस्कर उठा ले गए गोवंश

  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन और विचारों पर विशेष व्याख्यान

    पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन और विचारों पर विशेष व्याख्यान

  • दीनदयाल जी के विचार आज भी हमें प्रेरित करते हैं: वीसी

    दीनदयाल जी के विचार आज भी हमें प्रेरित करते हैं: वीसी

  • होली बाद शुरू होगा प्लॉट आवंटन, गीडा की इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

    होली बाद शुरू होगा प्लॉट आवंटन, गीडा की इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

  • जेल बाईपास रोड पर जिला जेल से सटे गोड़धोइया नाले पर चल रहा निर्माण कार्य. फोटो: गो गोरखपुर

    शहर में जलभराव का काम तमाम कर देगा ये ‘महानाला’, जानिए क्या हैं अपडेट

  • रेलकर्मियों के प्रतिभाशाली बच्चों को दिए पुरस्कार

    रेलकर्मियों के प्रतिभाशाली बच्चों को दिए पुरस्कार

  • मानसिक रोगियों के लिए इलेक्ट्रोकन्वल्सिव थेरेपी की सुविधा शुरू

    मानसिक रोगियों के लिए इलेक्ट्रोकन्वल्सिव थेरेपी की सुविधा शुरू

  • सांसद रवि किशन शुक्ल ने केंद्रीय गृह मंत्री से की मुलाकात, जीत की बधाई दी

    सांसद रवि किशन शुक्ल ने केंद्रीय गृह मंत्री से की मुलाकात, जीत की बधाई दी

  • मंगलवार को कुशीनगर जाएगा सपा प्रतिनिधिमंडल

    मंगलवार को कुशीनगर जाएगा सपा प्रतिनिधिमंडल

  • दीक्षांत को तीन महीने बीते, 45 हजार स्टूडेंट्स को मार्कशीट-डिग्री का इंतज़ार

    छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना: पंजीकरण/परीक्षाफार्म शुल्क जमा करने की तिथि बढ़ी

  • DDUGU news

    विश्वविद्यालय ने कई पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम घोषित किए

  • हीरक जयंती समारोह: 'शब्द और स्टैंज़ा: बाइलिंग्वल क्रिएटिव वॉइसेस' का विमोचन

    हीरक जयंती समारोह: ‘शब्द और स्टैंज़ा: बाइलिंग्वल क्रिएटिव वॉइसेस’ का विमोचन

  • 'लोकतंत्र में लोकलुभावनवाद' पर खूब बोले डीडीयू छात्र, पुरस्कार भी मिले

    ‘लोकतंत्र में लोकलुभावनवाद’ पर खूब बोले डीडीयू छात्र, पुरस्कार भी मिले

जगदीश लाल

About Author

हिंदी पत्रकारिता से करीब चार दशकों तक सक्रिय जुड़ाव. संप्रति: लेखन, पठन-पाठन.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन