आसपास

बस्ती: चाट-पकौड़ी की दुकान पर खूनी खेल! 28 साल के दीपू राजभर की पीट-पीटकर हत्या

अपराध समाचार

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती में रंजिश के चलते एक 28 वर्षीय युवक दीपू राजभर की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। यह सनसनीखेज वारदात सोमवार शाम करीब छह बजे नगर बाजार में चाट-पकौड़ी की दुकान पर हुई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है, जिसके चलते पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दे रहे हैं।

विज्ञापन

नगर बाजार में बेरहमी से पीटा गया दीपू राजभर

गोसाइजोत निवासी दीपक उर्फ दीपू राजभर पुत्र राममिलन शाम को नगर बाजार स्थित चाट-पकौड़ी की दुकान पर खड़ा था, तभी क्षेत्र के दो-तीन युवकों ने अचानक उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने दीपू को तब तक पीटा, जब तक वह लहूलुहान होकर जमीन पर नहीं गिर गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग और स्वजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।

सिर और संवेदनशील अंगों पर हुए घातक हमले

गंभीर हालत में घायल युवक दीपू को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि मृतक के सिर और अन्य संवेदनशील अंगों पर हुए घातक हमलों के कारण उसकी मौत हुई। बस्ती हत्या की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने सड़क जाम करने की कोशिश शुरू कर दी।

एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन

हत्या की सूचना मिलते ही सीओ कलवारी प्रदीप त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। सीओ ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर समझा-बुझाकर शांत कराया। बाद में, एसपी अभिनन्दन ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और हत्या के सभी आरोपितों की जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है। पुलिस टीम अब फरार हमलावरों की तलाश में जुटी है और दीपू राजभर के स्वजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।


हमें फॉलो करें

Siddhartha Srivastava

Siddhartha Srivastava

About Author

Siddhartha Srivastava का आज, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण जैसे हिंदी अखबारों में 18 साल तक सांस्थानिक पत्रकारिता का अनुभव है. वर्तमान में स्वतंत्र पत्रकारिता. email:- siddhartha@gogorakhpur.com | 9871159904.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक