बस्ती में टाइम सिटी ग्रुप ने निवेशकों को पैसे डबल करने का लालच देकर लाखों की ठगी की। एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने कंपनी के चेयरमैन समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है। जानें पूरा मामला और कैसे हुई यह धोखाधड़ी।
बस्ती: मालवीय रोड स्थित एक निजी कंपनी द्वारा निवेशकों को रकम दोगुनी करने का लालच देकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। कंपनी पर आरोप है कि उसने परिपक्वता अवधि पूरी होने के बाद भी निवेशकों को उनकी रकम वापस नहीं की। पुलिस ने इस मामले में कंपनी के चेयरमैन समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ठगी का तरीका: एफडी योजना का झांसा
टाइम सिटी ग्रुप नामक इस कंपनी ने लोगों को अपनी ‘एफडी योजना’ में निवेश करने का लालच दिया। कंपनी के कर्मचारियों ने दावा किया कि निवेश की गई रकम एक निश्चित अवधि में दोगुनी हो जाएगी। इसी लालच में आकर खीरीघाट-मड़वानगर की चंद्रमती देवी ने कंपनी में 5 लाख 97 हजार रुपये का निवेश किया। उन्हें बताया गया कि परिपक्वता पर उन्हें 11 लाख 96 हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा।
अपमान और धमकी: पैसा मांगने पर मिला धोखा
चंद्रमती देवी के अनुसार, जब निवेश की परिपक्वता अवधि पूरी हो गई और वह अपनी रकम वापस लेने कंपनी के दफ्तर पहुंचीं, तो उन्हें अपमानित किया गया और अपशब्द कहे गए। कंपनी ने उन्हें उनकी रकम देने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद चंद्रमती देवी ने एसपी अभिनंदन से शिकायत की, जिनके आदेश पर कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।
पुलिस कार्रवाई: 6 नामजद और अज्ञात पर केस दर्ज
एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने टाइम सिटी ग्रुप के 6 अधिकारियों और कुछ अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जिन लोगों को नामजद किया है, उनमें चेयरमैन पंकज पाठक, वाइस चेयरमैन संतोष कुमार सिंह, वाइस प्रेसिडेंट अशोक कुमार सिंह, जीएम रीना शुक्ला, निदेशक सुशील कुमार मिश्रा और लीगल हेड सूर्यभान सिंह शामिल हैं। कोतवाल दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया कि मामले की जांच सब-इंस्पेक्टर अरविंद राय को सौंपी गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।