गोरखपुर: बड़हलगंज क्षेत्र के मुजौना गांव में एक 30 वर्षीय राज्यस्तरीय कबड्डी खिलाड़ी युवक की डेंगू से मौत हो गई। तेज बुखार के बाद निजी अस्पताल में इलाज के दौरान युवक में डेंगू की पुष्टि रैपिड कार्ड से हुई थी, जिसके बाद उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और स्थानीय नागरिकों ने स्वास्थ्य विभाग से डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर फॉगिंग और छिड़काव की तत्काल मांग की है। वहीं, जिला मलेरिया नियंत्रण अधिकारी ने डेंगू से मौत की आधिकारिक पुष्टि से इनकार करते हुए ‘डेथ ऑडिट’ कराने की बात कही है।
विज्ञापन
बीते चार दिनों से था तेज बुखार
बड़हलगंज क्षेत्र के मुजौना गांव निवासी 30 वर्षीय युवक एक होनहार राज्यस्तरीय कबड्डी खिलाड़ी था। उसने वर्ष 2012 में बागपत में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया था। इसके अलावा, वह 2013, 2014 और 2015 में वाराणसी में आयोजित ऑल इंडिया प्रतियोगिता में भी शामिल हुआ था। बीते चार दिनों से उसे तेज बुखार था, जिसका इलाज कस्बे के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। निजी अस्पताल में ही रैपिड कार्ड से उसमें डेंगू की तस्दीक हुई थी। रविवार की रात तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहाँ जाँच में पुनः डेंगू की पुष्टि हुई, लेकिन देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सच्चाई का पता लगाने के लिए होगी डेथ ऑडिट
युवक की डेंगू से मौत की सूचना जिला मलेरिया नियंत्रण अधिकारी अंगद सिंह को मिली है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि डेंगू से मौत की पुष्टि नहीं हुई है। अंगद सिंह ने बताया कि युवक को कोई दूसरी बीमारी भी थी। इस मामले में सच्चाई का पता लगाने के लिए डेथ ऑडिट कराई जाएगी। परिवार में मातम और क्षेत्र में शोक के बीच सोमवार को स्थानीय नागरिकों ने शोकसभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
युद्ध स्तर पर फॉगिंग और छिड़काव की मांग
युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर आक्रोश है। स्थानीय नागरिकों ने शोकसभा के दौरान स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायत से डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है। लोगों ने युद्ध स्तर पर फॉगिंग और छिड़काव कराने के साथ-साथ जागरूकता अभियान चलाने की भी मांग की है। उनका कहना है कि गोरखपुर में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, और स्वास्थ्य विभाग को इस दिशा में और तेज़ी से काम करने की ज़रूरत है।
बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप
गोरखपुर जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और यह आंकड़ा अब 152 तक पहुँच गया है। खास बात यह है कि इस बार डेंगू का कहर शहरी क्षेत्र (43 मरीज) से अधिक ग्रामीण क्षेत्र (109 मरीज) में देखने को मिल रहा है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों की संख्या दो गुने से अधिक है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सबसे ज्यादा 111 डेंगू के मरीज मिले हैं। वहीं, निजी अस्पतालों में 31 और जिला अस्पताल की जाँच में 10 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। बड़हलगंज थाने का एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी डेंगू से संक्रमित होकर अस्पताल में भर्ती है।