यूपी

बरेली बवाल: पुलिस का ‘एक्शन मोड’, दो और आरोपियों का एनकाउंटर, सपा-बसपा के पूर्व सांसद ‘हाउस अरेस्ट’

बरेली बवाल: पुलिस का 'एक्शन मोड', दो और आरोपियों का एनकाउंटर, सपा-बसपा के पूर्व सांसद 'हाउस अरेस्ट'

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में 26 सितंबर को हुए ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद से जुड़े बवाल के बाद पुलिस लगातार ‘एक्शन मोड’ में है। बुधवार को पुलिस ने दो और आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से घायल हुए इन आरोपियों की पहचान इदरीश और इकबाल के रूप में हुई है। इनके पास से पुलिस से लूटी गई सरकारी एंटी रायट गन, अवैध तमंचे, कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। इस बीच, पुलिस ने बवाल वाले दिन (26 सितंबर) का ड्रोन वीडियो भी जारी किया है, जिसमें बेकाबू भीड़ और उसके बाद मची भगदड़ दिखाई दे रही है। वहीं, सहारनपुर से बरेली आ रहे कांग्रेस सांसद इमरान मसूद और अमरोहा में पूर्व कांग्रेसी सांसद (कुंवर दानिश अली, जो वर्तमान में बसपा से हैं) को उनके आवास पर ‘हाउस अरेस्ट’ कर लिया गया।

एनकाउंटर के बाद दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, बुधवार को इदरीश और इकबाल नामक दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। ये दोनों आरोपी कथित तौर पर लूटी गई सरकारी एंटी रायट गन और अन्य हथियार बेचने के लिए मीरगंज जा रहे थे, तभी पुलिस से उनकी मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से दोनों आरोपी घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इससे एक दिन पहले मंगलवार को भी पुलिस ने एक अन्य आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। इन दोनों आरोपियों के पास से पुलिस से लूटी गई सरकारी एंटी रायट गन की बरामदगी पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है।

पुलिस ने जारी किया 26 सितंबर का ड्रोन वीडियो

बरेली बवाल को लेकर पुलिस ने 26 सितंबर की घटना का एक ड्रोन वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में जुमे की नमाज के बाद एकत्र हुई बेकाबू भीड़ को रोकने की कोशिश करती पुलिस दिखाई दे रही है। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के बाद किस तरह भगदड़ मच गई थी। यह वीडियो घटना के दौरान के हालात को स्पष्ट करता है, जब भीड़ ने कथित तौर पर तोड़फोड़ और पथराव शुरू कर दिया था।

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद और दानिश अली ‘हाउस अरेस्ट’

बरेली बवाल पर एक्शन के बीच, सहारनपुर से बरेली आ रहे कांग्रेस सांसद इमरान मसूद को पुलिस ने ‘हाउस अरेस्ट’ कर लिया। इसी तरह अमरोहा में पूर्व कांग्रेसी सांसद (कुंवर दानिश अली, जो वर्तमान में बसपा से हैं) को भी उनके आवास पर ‘हाउस अरेस्ट’ किया गया। ‘हाउस अरेस्ट’ के बाद इमरान मसूद ने बयान दिया कि मुसलमानों को टारगेट करके उन पर एक्शन लिया जा रहा है।

बवाल की शुरुआत और अब तक की गिरफ्तारी

बरेली में 26 सितंबर, जुमे के दिन ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद को लेकर यह बवाल शुरू हुआ था। मौलाना तौकीर रजा ने मुस्लिमों से शहर के इस्लामिया ग्राउंड में प्रदर्शन करने की अपील की थी। जुमे की नमाज के बाद भीड़ सड़क पर उतर आई और जबरन इस्लामिया ग्राउंड में जाने की जिद पर अड़ गई। पुलिस के रोकने पर भीड़ ने तोड़फोड़ और पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी काफी सख्त हैं। अभी तक पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा, डॉ. नफीस और नदीम सहित कुल 78 लोगों को गिरफ्तार किया है।


हमारे वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें

फॉलो करें
Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक